Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए कहां बुक कर सकते हैं टिकट? तारीख से लेकर समय तक जानें पूरी डिटेल

ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए कहां बुक कर सकते हैं टिकट? तारीख से लेकर समय तक जानें पूरी डिटेल

ODI वर्ल्ड कप 2023 भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से खेला जाना है। बीसीसीआई ने टिकट बिक्री के लिए प्लेटफॉर्म की घोषणा कर दी है।

Written By: Govind Singh
Published : Aug 23, 2023 21:40 IST, Updated : Aug 24, 2023 6:29 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY Indian Cricket Team

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर हो रही है। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है। क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। अगर आप क्रिकेट फैंस हैं और स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते हैं, तो टिकट से बिक्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। 

वनडे वर्ल्ड कप के लिए यहां से कर सकते हैं टिकट बुक 

बीसीसीआई ने ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में BookMyShow की घोषणा की है। फैंस 24 अगस्त से टिकट बुक कर सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 10 प्रैक्टिस मैचों सहित कुल 58 मुकाबले देश के 12 शहरों में खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें 2-2 वॉर्म-अप मैच खेलेंगी। सभी मैचों के लिए टिकट बुक करने के लिए 10 फेज रखे गए हैं। जिन फैंस के पास मास्टरकार्ड है, उन्हें 24 घंटे पहले टिकट बुक करने की सुविधा होगी। 

विश्व कप 2023 के लिए टिकट कैसे और कब बुक किए जा सकते हैं? आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

24 अगस्त शाम 6 बजे से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - वार्म-अप गेम्स को छोड़कर सभी गैर-भारतीय इवेंट मैच

29 अगस्त शाम 6 बजे  से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - वार्म-अप गेम्स को छोड़कर सभी भारतीय मैच

14 सितंबर शाम 6 बजे से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - सेमीफाइनल और फाइनल

सभी फैंस के लिए टिकट बिक्री को नीचे दिए गए चरणों के अनुसार अलग किया गया है:

25 अगस्त रात 8 बजे से: गैर-भारत वार्म-अप मैच और सभी गैर-भारत इवेंट मैच

30 अगस्त रात 8 बजे से: भारत के गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में होने वाले मुकाबले के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी

31 अगस्त रात 8 बजे से: भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैचों के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी

1 सितंबर रात 8 बजे से: भारत के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले मुकाबले के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी

2 सितंबर रात 8 बजे से: भारत के बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले मुकाबले के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी

3 सितंबर रात 8 बजे से: भारत के अहमदाबाद के मैच के टिकट (IND vs PAK 14 अक्टूबर)

15 सितंबर रात 8 बजे से: सेमीफाइनल और फाइनल के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकटिंग मास्टरकार्ड वाले फैंस के लिए 29 अगस्त से और अन्य सभी फैंस के लिए 2 सितंबर से शुरू होगी।

टिकट बिक्री की घोषणा पर बोलते हुए बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमांग अमीन ने कहा कि जैसा कि हम आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 के करीब पहुंच रहे हैं, जो इस साल के इंटरनेशनल कैलेंडर में एक शिखर घटना है, हम टिकटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में बुकमायशो का अनावरण करने के लिए रोमांचित हैं। अटूट विश्वास के साथ, हम एक सहज टिकटिंग अनुभव की आशा करते हैं, जिसका उद्देश्य फैंस को रोमांचक ऑन-फील्ड मुकाबलों तक पहुंच प्रदान करना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement