Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI 91st AGM: बीसीसीआई की सालाना बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, जानें किसे मिला कौन सा पद

BCCI 91st AGM: बीसीसीआई की सालाना बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, जानें किसे मिला कौन सा पद

BCCI 91st AGM: बीसीसीआई की 91वीं सालाना आम बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में रोजर बिन्नी कों 36वां अध्यक्ष भी बनाया गया।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Oct 18, 2022 18:27 IST, Updated : Oct 18, 2022 18:27 IST
BCCI 91st AGM
Image Source : INDIA TV BCCI 91st AGM

Highlights

  • बीसीसीआई की सालाना बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
  • रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष
  • अरुण सिंह धूमल होंगे IPL के चेयरमैन

BCCI 91st AGM: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 91वीं सालाना बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें बोर्ड के 36वें नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया। साथ ही आईपीएल चेयरमैन से लेकर महिला आईपीएल को अनुमती देने तक कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक का आयोजन मंगलवार 18 अक्टूबर 2022 को मुंबई के होटल ताज में आयोजन हुआ। 

इस बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

  1. रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष।
  2. महिला आईपीएल करवाने को मिली मंजूरी।
  3. अरुण सिंह धूमल बनाए गए आईपीएल के नए चेयरमैन।
  4. बीसीसीआई की जनरल बॉडी ने बजट भी अगले सत्र के लिए अप्रूव किया और साथ ही पिछली कार्यकारिणी के काम को सराहा भी।
  5. पुरुष क्रिकेट टीम के 2023 से 27 और महिला टीम के 2022 से 2025 तक के शेड्यूल को भी अप्रूव कर दिया गया।
  6. मीटिंग के बाद जय शाह ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान का दौरा करने से भी इनकार कर दिया।

किसे मिला कौन सा पद?

  1. अध्यक्ष- रोजर बिन्नी
  2. उपाध्यक्ष- राजीव शुक्ला
  3. सेक्रेटरी- जय शाह
  4. ज्वॉइंट सेक्रेटरी- देवजीत सैकिया
  5. कोषाध्यक्ष- आशीष शेलार
  6. IPL चेयरमैन- अरुण सिंह धूमल
  7. एमकेजे मजूमदार (जनरल बॉडी का प्रतिनिधित्व करने के लिए एपेक्स काउंसिल ने किया चुनाव)
  8. अभिषेक डालमिया- IPL गवर्निंग काउंसिल सदस्य

ICC चेयरमैन को लेकर नहीं हुई चर्चा

बीसीसीआई की एजीएम में मौजूद रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रोजर बिन्नी की नियुक्ति के बाद उन्हें बधाई दी और कहा,"वह (रोजर बिन्नी) एक अच्छे इंसान हैं। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है और कई हमारी सुनहरी यादें भी हैं। आईसीसी चेयरमैन की पोस्ट को लेकर आज कोई चर्चा नहीं हुई। इस बारे में बोर्ड आगे फैसला करेगा।" साथ ही यह भी जानकारी सामने आई कि सौरव गांगुली को आईसीसी चेयरमैन के तौर पर एंडॉर्स नहीं किया जाएगा और बीसीसीआई मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को ही अगले कार्यकाल के लिए सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें:-

Women's IPL: पाकिस्तान को BCCI का मुंहतोड़ जवाब, आ रही है असली टी20 लीग

Roger Binny BCCI President: बीसीसीआई के नए बॉस बने रोजर बिन्नी, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया, BCCI AGM के बाद जय शाह का बड़ा ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement