Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI ने बंगाल क्रिकेट संघ को दिया सख्त निर्देश, किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगी अलग से वाहन की व्यवस्था

BCCI ने बंगाल क्रिकेट संघ को दिया सख्त निर्देश, किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगी अलग से वाहन की व्यवस्था

IND vs ENG: भारतीय टीम के प्लेयर्स के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई की तरफ से 10 नए सख्त नए नियमों को लागू किया गया, जिसे भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान जहां पर मुकाबले खेले जाएंगे उन सभी स्टेट क्रिकेट को संघ को इसे सख्ती से लागू करने के दिशानिर्देश भी दिए गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 19, 2025 23:27 IST, Updated : Jan 19, 2025 23:27 IST
Indian Cricket Team
Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। भारतीय टीम के खिलाड़ी पहले मैच को खेलने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं, जिसमें 19 जनवरी को टीम का पहला अभ्यास सत्र भी हुआ। वहीं इस सीरीज का आगाज होने से पहले बीसीसीआई की तरफ से प्लेयर्स को लेकर 10 सख्त नए नियमों का ऐलान भी किया गया था, जिसको इसकी सीरीज से लागू करने के लिए बोर्ड की तरफ से सभी स्टेट एसोसिएशन को सूचित कर दिया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ को भी बीसीसीआई की तरफ से इन नियमों को सख्ती से लागू किए जाने के दिशानिर्देश दिए गए हैं।

सभी खिलाड़ी टीम बस से ही करेंगे यात्रा

बीसीसीआई की तरफ से इन नियमों को लागू किए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट है, जिसमें पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली 3-1 से हार। इन सभी की समीक्षा करने के बाद बोर्ड की तरफ से ये 10 नए नियम प्लेयर्स को अनुशासन में रखने के लिए लाए गए ताकि सभी का ध्यान पूरी तरह से खेल पर बना रहे।

बंगाल क्रिकेट संघ ने नए नियमों को किया लागू

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बीसीसीआई की तरफ से लागू किए गए नए नियमों को लेकर पुष्टि करते हुए पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के 10 सूत्री दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने परिवहन के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की है। भारतीय टीम के लिए केवल एक टीम बस की व्यवस्था की गई है। क्रिकेटरों के लिए कोई निजी वाहन नहीं होगा। हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों से अभ्यास सत्रों और मैचों के लिए टीम के साथ यात्रा करने की उम्मीद की जाती है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

Neeraj Chopra Marriage: नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, पत्नी संग शेयर की फोटोज; जानें क्या है दुल्हन का नाम?

शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, करोड़ों रुपए के चेक बाउंस का है मामला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement