BBL vs IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मानी जाने वाली आईपीएल लगातार नए शिखर पर पहुंच रही है। दुनियाभर के खिलाड़ी इसमें खेलना चाहते हैं, हालांकि ऑक्शन में सभी खिलाड़ी तो खरीदे नहीं जा सकते, इसलिए काफी खिलाड़ी मायूस भी रह जाते हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग भी एक बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें भारत को छोड़कर बाकी दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। वैसे तो बिग बैश लीग की तुलना अक्सर आईपीएल से की जाती है, लेकिन इस बीच बीबीएल को एक बड़ा झटका लगा है। खबर है कि बिग बैश लीग में साल 2024 से मैचों की संख्या कम हो सकती है। बताया जा रहा है कि अब बीबीएल में मैचों की संख्या घटकर 43 हो जाएगी, जो पहले खेले जा रहे मैचों की संख्या से 18 कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से फॉक्सटेल ग्रुप और सेवन वेस्ट मीडिया के साथ किए गए सात साल के घरेलू प्रसारण सौदे का हिस्सा है।
बीबीएल में मैचों की संख्या 61 से घटकर हो जाएगी 43
बीबीएल की बात करें तो साल 2017-18 के सीजन में इसमें कुल 43 मैच खेले गए थे, इसके बाद मैचों की संख्या बढ़कर 61 हो गई थी। इसमें पांच मैचों की फाइनल सीरीज भी शामिल रहती है। बीबीएल की लंबाई और मैचों की संख्या को लेकर लगातार आलोचना होती रही है, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी इसमें खेलना चाहते हैं और फिर वे देश के लिए खेलने की स्थिति में नहीं होते हैं। इस साल का बीबीएल चल रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार डेविड वार्नर अपनी टीम सिडनी थंडर्स और स्टीव स्मिथ सिडनी सिक्सर्स के लिए नहीं खेल पाए हैं, माना जा रहा है कि वे जल्द ही अपनी टीम से जुड़ेंगे। वहीं इस साल से ही दक्षिण अफ्रीका लीग और आईएलटी20 भी शुरू हो रही है, इसमें भी ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। दिक्कत ये है कि खिलाड़ी अगर लगातार किसी न किसी लीग में खेलेंगे तो फिर वे अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कैसे खेल पाएंगे।
आईपीएल में बढ़ेगी मैचों की संख्या
इस बीच अगर आईपीएल की बात की जाए तो ये लीग लगातार आगे बढ़ रही है। अभी इसमें करीब 60 मैच खेले जाते हैं। लेकिन आने वाले कुछ सालों में इन मैचों की संख्या बढ़कर 74 तक जा रही है। यानी अभी जो टूर्नामेंट करीब दो महीने का होता है, वो आने वाले वक्त में ढाई से तीन महीने तक जाता हुआ नजर आ रहा है। आईपीएल में पाकिस्तान को छोड़कर बाकी पूरी दुनिया के खिलाड़ी खेलते हैं और इसे रोचक भी बनाते हैं। भारतीय खिलाड़ी इस लीग को छोड़कर बाकी किसी भी लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं, इसका कारण बीसीसीआई का नियम है, जो इसकी परमीशन नहीं देता है।