Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BBL 2024-25 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला

BBL 2024-25 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला

BBL 2024-25: आईपीएल के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की दूसरी सबसे पसंद की जाने वाली टी20 लीग बिग बैश लीग के 14वें सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: July 12, 2024 12:31 IST
BBL 2024-25 Schedule- India TV Hindi
Image Source : GETTY बिग बैश लीग के 14वें सीजन के शेड्यूल का हुआ ऐलान।

BBL 2024-25 Full Schedule: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश लीग के 14वें सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान 12 जुलाई को कर दिया गया। बीबीएल 2024-25 को लेकर घोषित किए गए सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी जिसमें सिर्फ क्रिसमस वाले दिन और उससे एक दिन पहले मुकाबले नहीं होंगे, इसके अलावा 19 जनवरी तक लगातार लीग मुकाबले खेले जाएंगे। बीबीएल के आगामी नए सीजन का पहला मुकाबला इस लीग की सबसे सफल टीम पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले 8 दिन सभी सभी टीमें अपने होम वेन्यू पर खेलेंगी कम से कम एक मैच

बिग बैश लीग के 14वें सीजन को लेकर ऐलान किए गए शेड्यूल में शुरुआती 8 दिन सभी टीमें अपने होम वेन्यू पर कम से कम एक मुकाबला जरूर खेलेंगी। इस बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 7 वेन्यू को जोड़ा है जिसमें जीलोंग में मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीबीएल में जनरल मैनेजर एलिस्टर डॉबसन ने शेड्यूल का ऐलान होने के बाद कहा कि ये फैंस के लिए काफी अच्छा शेड्यूल है जिसमें उन्हें हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने का मौका मिलेगा। बिग बैश लीग के 14वें सीजन के लीग स्टेज के मुकाबले 19 जनवरी 2025 तक खेले जाएंगे तो वहीं 21 जनवरी को क्वालीफायर, जबकि 22 जनवरी को नॉकआउट तो वहीं 24 जनवरी को चैलेंजर मैच जबकि 27 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यहां पर देखिए बिग बैश लीग 2024-25 का पूरा शेड्यूल

  • 15 - दिसंबर - पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स, ऑप्टस स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 16 - दिसंबर - सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 17 दिसंबर - सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, मनुका ओवल (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 18 - दिसंबर - मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिस्बेन हीट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 19 दिसंबर - मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेंस, जीलोंग स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 20 दिसंबर - एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स, एडिलेड ओवल (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 21 दिसंबर - होबार्ट हरिकेंस बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, ब्लंडस्टोन एरिना (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30)
  • 21 दिसंबर - सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स, सिडनी स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 22 दिसंबर - ब्रिस्बेन हीट बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, गाबा स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 23 दिसंबर - मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, मार्वल स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 26 दिसंबर - सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स, सिडनी (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:35)
  • 26 दिसंबर - पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट, ऑप्टस स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 27 दिसंबर - एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस, एडिलेड ओवल (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 28 दिसंबर - मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी थंडर, मनुका ओवल (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 29 दिसंबर - ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स, गाबा (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 30 दिसंबर - सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, सिडनी स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 31 दिसंबर - एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, एडिलेड ओवल (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 1 जनवरी - होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी सिक्सर्स, होबार्ट (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30)
  • 1 जनवरी - ब्रिस्बेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स, गाबा स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 2 जनवरी- मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, मार्वल स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 3 जनवरी - सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिसबेन हीट, कॉफ्स हार्बर (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:35)
  • 3 जनवरी - पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी थंडर, ऑप्टस स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:45)
  • 4 जनवरी - मेलबर्न स्टार्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, एमसीजी (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 5 जनवरी - होबार्ट हरिकेंस बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्लंडस्टोन एरिना (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 6 जनवरी - ब्रिसबेन हीट बनाम सिडनी थंडर, गाबा स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 7 जनवरी - पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, ऑप्टस स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 8 जनवरी - सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेंस, सिडनी (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 9 जनवरी - मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स, मेलबर्न (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 10 जनवरी - होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर, ब्लंडस्टोन एरिना (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 11 - जनवरी - सिडनी सिक्सर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी (भारतीय समयानुसार सुबह 11:15)
  • 11 जनवरी - एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम ब्रिसबेन हीट, एडिलेड ओवल (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30)
  • 12 जनवरी - मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स, मार्वल स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 13 जनवरी - सिडनी थंडर बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00)
  • 14 जनवरी - होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, ब्लंडस्टोन एरिना (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00)
  • 15 जनवरी - एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स, एडिलेड ओवल (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00)
  • 16 - जनवरी - ब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस, ब्रिस्बेन (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00)
  • 17 जनवरी - सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर, सिडनी (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 18 जनवरी - मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिसबेन हीट, मार्वल स्टेडियम (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30)
  • 18 जनवरी - पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, ऑप्टस स्टेडियम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 19 जनवरी - मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेंस, मेलबर्न (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45)
  • 21 - जनवरी - क्वालीफायर मैच
  • 22 - जनवरी - नॉकआउट मैच
  • 24 जनवरी - चैलेंजर मैच 
  • 27 - जनवरी - फाइनल मैच
ये भी पढ़ें

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड, इन खिलाड़ियों की छुट्टी संभव

शाहीन अफरीदी का आरोपों के बीच सामने आया पोस्ट, Video शेयर कर लिख दी ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement