ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश के मौजूदा सीजन का 36वां लीग मुकाबला गाबा स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ब्रिस्बेन हीट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया है। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की पारी के चौथे ओवर के बाद स्टेडियम में जहां डीजे लगा था वहां पर अचानक आग लगने के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंपायर्स ने खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया था, जिसमें आग के पूरी तरह से बुझ जाने के बाद उन्होंने खेल दुबारा से शुरू किया।
आग लगते ही सभी खिलाड़ी रह गए थे हैरान
होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 202 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए थे। इसी दौरान स्टेडियम में जहां से फैंस के मनोरंजन के लिए डीजे को लगाया जाता है वहीं पर अचानक से आग की लपटें उठती हुई देखने को मिली। इसी दौरान वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हालात तुरंत आग बुझाने का काम किया जिसमें जल्द उन्होंने हालात पर पूरी तरह से काबू भी पा लिया और इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। बीबीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब स्टेडियम के एक स्टैंड में आग लगने की वजह से खेल को रोकने का फैसला लिया गया। हालांकि इस दौरान सभी खिलाड़ी मैदान पर ही मौजूद रहे और थोड़ी देर बाद जब हालात सामान्य हुए तो खेल को फिर से शुरू कर दिया गया।
होबार्ट पहले ही कर चुकी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
बिग बैश लीग 2024-25 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ चुका है जिसमें होबार्ट हरिकेंस इस मुकाबले से पहले ही प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर चुकी है। होबार्ट की टीम ने अब तक 8 मुकाबलों में खेलते हुए 6 को अपने नाम किया है। वहीं ब्रिस्बेन हीट अभी तक प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सकी है ऐसे में उनके लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी है।
ये भी पढ़ें
WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुका पाकिस्तान, अब इस टीम से अपने घर पर खेलेगा मुकाबला
राशिद खान बड़ा करिश्मा करने के लिए तैयार, बन सकते हैं ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज