Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BBL 12 : बिग बैश लीग में हुआ बड़ा खेल, सिडनी सिक्सर्स इस रिकॉर्ड से चूकी

BBL 12 : बिग बैश लीग में हुआ बड़ा खेल, सिडनी सिक्सर्स इस रिकॉर्ड से चूकी

BBL 12 : बीबीएल का 12वां सीजन अब समापन की ओर है। चार फरवरी को पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: February 02, 2023 18:44 IST
BBL 12 Sydney Sixers vs Brisbane Heat- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BBL BBL 12 Sydney Sixers vs Brisbane Heat

BBL 12 Sydney Sixers vs Brisbane Heat : बिग बैश लीग का 12वां सीजन खेला जा रहा है। लीग मैच अब खत्म हो गए हैं और फाइनल की बारी है। आज आखिरी लीग मैच सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट चैलेंजर के बीच हुआ। इसमें ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी ​सिक्सर्स को चार विकेट से हरा दिया। सिडनी सिक्सर्स की हार के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम के पास मौका था कि वो एक रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती ​थी, लेकिन अब वे इससे चूक गए हैं। बीबीए 12 का फाइनल मुकाबला चार फरवरी को पर्थ स्कॉचर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा। हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत आ गए हैं, इसलिए वे इसमें खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज नौ फरवरी से शुरू होगी, इससे पहले ही बीबीएल को नया चैंपियन भी मिल जाएगा। 

सिडनी ​सिक्सर्स के पास था पर्थ स्कॉचर्स की बराबरी का मौका

बीबीएल के अब तक 11 सीजन की बात करें तो पर्थ स्कोचर्स की टीम चार बार इस खिताब पर कब्जा कर चुकी है, वहीं सिडनी सिक्सर्स अब तक तीन बार ये कारनामा करने में कामयाब रही है। पूरी संभावाना थी कि सिडनी सिक्सर्स की टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंचेगी और उसके बाद पर्थ स्कोचर्स के साथ उसका फाइनल मुकाबला होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सिडनी सिक्सर्स के पास मौका था ​कि वे एक और ट्रॉफी जीतकर पर्थ स्कोचर्स की बराबरी कर सकते हैं, लेकिन अब बराबरी की बात तो दूर अगर पर्थ ​स्कोचर्स ने एक और खिताब जीत लिया तो जो अंतर अभी एक खिताब का है, वो डबल का हो जाएगा, क्योंकि पर्थ स्कोचर्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर केवल 116 रन ही बनाए थे, जिसे ब्रिसबेन हीट ने छह विकेट पर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

बीबीएल के फाइनल में आमने सामने होंगी पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिसबेन हीट की टीमें 
मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम का एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और विकेट जाते रहे। केवल डेनियल ह्यूजेस ने 24 गेंद पर 23 रन की पारी खेली, जो टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रहे, इसी से आप समझ सकते हैं कि बाकी खिलाड़ियों ने कितने रन बनाए होंगे। टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और उससे पहले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। ब्रिसबेन हीट की ओर से स्पेंसर जॉनसन और एम कुह्नमैन ने तीन तीन विकेट लेकर सिडनी सिक्सर्स की कमर ही तोड़ दी। इसके बाद ब्रेसबेन हीट के सामने जीत के लिए 117 रनों का मामूली का टारगेट था। शुरुआत तो ​ब्रिसबेन हीट की भी अच्छी नहीं रही, जब उनका पहला ही विकेट 31 रन पर गिर गया। दूसरा विकेट 39 रन और तीसरा 41 रन पर चला गया। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम पर संकट था, लेकिन माइकल नेसर ने पारी को संभालने का काम किया। उन्होंने 32 गेंद पर 48 रन की शानदार पारी खेली और आखिर तक आउट भी नहीं हुए। इसी पारी की बदौलत ​ब्रिसबेन हीट ने चार विकेट से मैच अपने नाम किया। अब चार फरवरी को पर्थ स्कोचर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच फाइनल मुकाबला पर्थ स्टेडियम पर खेला जाएगा। अपना घरेलू मैदान होने के कारण सिडनी की टीम को इसका फायदा मिल सकता है, अगर पर्थ की टीम जीती तो ये उनका पांचवां बीबीएल का खिताब होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement