Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नीलामी में 18.84 लाख में बिका 2011 विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला बैट

नीलामी में 18.84 लाख में बिका 2011 विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला बैट

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के हस्ताक्षर वाले बल्ले के डिजीटल अधिकारों में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखायी। 

Reported by: Bhasha
Published on: December 25, 2021 19:56 IST
Bat signed by 2011 World Cup winning team fetches 18 Lakh- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Bat signed by 2011 World Cup winning team fetches 18 Lakh

Highlights

  • भारत की 2011 की विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर में बिका
  • डेविड वार्नर की 2016 की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिये 30,000 डॉलर की बोली लगायी गयी
  • सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजीटल अधिकार की बोली 40,000 अमेरिकी डॉलर लगी

नई दिल्ली। भारत की 2011 की विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर में बिका जबकि डेविड वार्नर की 2016 की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिये 30,000 डॉलर की बोली लगायी गयी। क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में जहां वार्नर की जर्सी के लिये सबसे बड़ी बोली लगायी गयी तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के हस्ताक्षर वाले बल्ले के डिजीटल अधिकारों में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखायी। 

IND vs SA: कप्तानी को लेकर अंदरूनी बातचीत मीडिया तक तो नहीं आने वाली - राहुल द्रविड़

धोनी ने अगुवाई में भारत ने 2011 में 28 वर्ष बाद वनडे विश्व कप जीता था। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजीटल अधिकार मुंबई के रहने वाले अमल खान ने 40,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30,01,410 रुपये) में हासिल किये। इस संग्रह में हस्ताक्षर वाली मैच जर्सी, विशेष स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे। 

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के लिये लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग को 21,000 डॉलर (15,75,740 रुपये) में खरीदा गया, जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 15,000 डॉलर (11,25,528 रुपये) में नीलाम किया गया। 

IND vs SA: विराट कोहली की तारीफ में कोच राहुल द्रविड़ ने पढ़े कसीदे, कह दी ये बात

भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह, जिनमें उनकी मूल बैंक पास बुक और पासपोर्ट शामिल थे, के डिजीटल अधिकार क्रमशः 7500 डॉलर (5,62,725 रुपये) और 980 डॉलर (73,529 रुपये) में बेचे गये। 

भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में पहनी गयी जर्सी की कीमत 10,000 डॉलर (7,50,300 रुपये) लगायी गयी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement