Women IPL: बीसीसीआई अगले साल महिला आईपीएल के आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है। महिलाओं की टी20 लीग के लिए पहले फ्रेंचाइजी की नीलामी होगी। लीग में टीम उतारने के लिए बीसीसीआई अलग-अलग फ्रेंचाइजी को बेचने की तैयारी फिलहाल कर रहा है। हाल ही में रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बीसीसीआई एक फ्रेंचाइजी का दाम कितना रखने वाली है।
400 करोड़ होगी एक फ्रेंचाइजी की कीमत
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बीसीसीआई एक फ्रेंचाइजी का बेस प्राइज 400 करोड़ रखने वाली है। यानी कि करीब 50 मिलियन यूएस डॉलर। बता दें कि बीसीसीआई 2007-08 में सबसे महंगी फ्रेंचाइजी के मूल्य को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय पर पहुंचा है। आईपीएल के सबसे पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम लगभग 446 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी।
1000-1500 करोड़ की बिक सकती है एक फ्रेंचाइजी
बीसीसीआई को उम्मीद है कि एक फ्रेंचाइजी को 1000 रुपये से 1500 करोड़ रुपये या इससे भी अधिक के बीच बेचा जा सकता है। सोर्स ने जानकारी देते हुए कहा, ''विजेता फ्रेंचाइजी पांच साल की अवधि में समान किश्तों में बीसीसीआई को स्वामित्व शुल्क का भुगतान करेगी और पुरुषों के आईपीएल की तरह हमेशा के लिए संपत्ति का मालिक बनी रहेगी।"
यदि 15 साल पहले के अमेरिकी डॉलर के मूल्य को ध्यान में रखा जाए, तो क्रिकेट बोर्ड द्वारा निर्धारित वर्तमान आधार मूल्य (400 करोड़ रुपये) उस मूल्य से थोड़ा कम है। 2007-08 आईपीएल में मुंबई इंडियंस 446 करोड़ रुपए यानी कि 111.9 मिलियन यूएस डॉलर में नीलाम की गई थी।