Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बड़ौदा क्रिकेट टीम ने रच दिया नया इतिहास, पहली बार किसी टीम ने टी20 में बनाया इतना बड़ा स्कोर

बड़ौदा क्रिकेट टीम ने रच दिया नया इतिहास, पहली बार किसी टीम ने टी20 में बनाया इतना बड़ा स्कोर

बड़ौदा क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो इससे पहले इस फॉर्मेट में भी हुआ ही नहीं था। टीम के सभी बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 05, 2024 11:01 IST, Updated : Dec 05, 2024 11:17 IST
baroda cricket team- India TV Hindi
Image Source : X बड़ौदा क्रिकेट टीम ने रच दिया नया इतिहास

एक वक्त वो भी हुआ करता था, जब वनडे में भी 300 रन काफी मुश्किल से बना करते थे। 250 के करीब के स्कोर के बाद भी मैच जीते जाया करते थे। लेकिन तब से लेकर अब तक वक्त काफी बदल चुका है। अब वनडे में तो छोड़िए टी20 में भी 300 प्लस का स्कोर बनने लगा है। इस बीच बड़ौदा क्रिकेट टीम ने मैदान पर ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले कभी हुआ ही नहीं था। टी20 क्रिकेट में बड़ौदा ने सबसे बड़ा स्कोर टांगने का काम किया है। ये अपने आप में एक कीर्तिमान है। इतना ही नहीं, बड़ौदा की टीम ने इस मुकाबले में और भी कई नए नए कीर्तिमान बना दिए हैं। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा बनाम सिक्कम मैच 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को बड़ौदा और सिक्कम की टीमें आमने सामने थी। जब बड़ौदा की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो किसी को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि आज एक बहुत बड़ा कीर्तिमान बनने जा रहा है। बड़ौदा की टीम ने आते ही ऐसी चौकों और छक्कों की बारिश की कि लगने लगा कि अब कुछ बड़ा होने जा रहा है। बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। 

बड़ौदा को मिली धमाकेदार शुरुआत 

टीम का पहला विकेट छठे ओवर में गिरा, तब तक टीम 92 रन बना चुकी थी। इसी स्कोर से समझा जा सकता है कि टीम ने किस अंदाज में बल्लेबाजी की होगी। अभिमन्यु ने आउट होने से पहले केवल 17 बॉल पर 53 रन ठोक दिए​। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और चार चौके लगाए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत ने 16 बॉल पर 43 रन अपनी टीम के लिए जोड़ दिए। तीसरे नंबर पर आए भानु पुनिया ने तो बहुत आगे की बात की। उन्होंने 51 बॉल पर 134 रन बना दिए। उनकी पारी के दौरान 15 छक्के और 5 चौके आए। 

बड़ौदा की पारी में लगे कुल 37 सिक्स 

बल्लेबाजों ने 20 ओवर खत्म होने तक टीम का स्कोर 349 रन तक पहुंचा दिया था। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है, जब किसी टीम ने इस फॉर्मेट में इतना बड़ा स्कोर बनाया हो। यहां अगर हम टी20 की बात कर रहे हैं तो इसमें टी20 इंटरनेशनल और दुनियाभर में खेली जा रही टी20 लीग में भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, बड़ौदा ने मैच के दौरान कुल मिलकर 37 छक्के लगाए। जो किसी भी एक टीम की ओर से टी20 में लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे और गाम्बिया के मैच में जिम्बाब्वे ने अब से कुछ ही दिन पहले एक पारी में 27 सिक्स लगाए थे। अब चंद दिन बाद ही ये रिकॉर्ड बुरी तरह से ध्वस्त हो गया है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान, 519 दिन बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

IND vs AUS Pink Ball Test: एडिलेड की पिच बल्लेबाजों के उड़ा देगी होश, पेसर्स या स्पिनर्स जानें किसे मिलेगी मदद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement