Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ban U19 vs Pak U19 Live Streaming : कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच, ऐसी हो सकती है आपकी Dream 11 टीम

Ban U19 vs Pak U19 Live Streaming : कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच, ऐसी हो सकती है आपकी Dream 11 टीम

अंडर 19 विश्व कप में आज दो एशियाई टीमें फिर आमने सामने होने जा रही हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंडर 19 टीमों को अपने अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 31, 2022 14:29 IST
U19 Pakistan Cricket Team
Image Source : CRICKET WORLD CUP (TWITTER) U19 Pakistan Cricket Team

Ban U19 vs Pak U19 : अंडर 19 विश्व कप में आज दो एशियाई टीमें फिर आमने सामने होने जा रही हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंडर 19 टीमों को अपने अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आज इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ सेमीफाइनल होने जा रहा है। इससे पहले बांग्लादेश को जहां टीम इंडिया ने पांच विकेट से हराया था, वहीं पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 119 रनों की करारी हार मिली थी। 

मैच की पूरी जानकारी 

बांग्लादेश अंडर 19 बनाम पाकिसतान अंडर 19, सुपरलीग प्लेऑफ सेमीफानइल 2
एंटि​गा में भारतीय समय के अनुसार 6:30 बजे से शुरू होगा मैच 

अंडर 19 विश्व कप 2022 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच लाइव कहां देखें 

भारत 
भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा, इसके साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार Disney+ Hotstar पर लाइव देख सकते हैं। 

पाकिस्तान 
पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पीटीवी एप्प पर भी मैच देखा जा सकेगा। 
 
बांग्लादेश 
बांग्लादेश में गाजी टीवी, टी स्पोर्ट्स और बीटीवी पर मैच का लाइव प्रसारण होगा

ये हो सकती है बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
महफिजुल इस्लाम, इफ्तखार हुसैन, प्रंतिक नवरोज नबिल, आइच मोल्लाह, मोहम्मद फहीम, अरिफुल इस्माल, एस एम मेहेरॉब, रकीबुल हसन, आशिक़ुर जमान, तंजीम हसन साकिब, रिपोन मोंडल

ये हो सकती है पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद शहजाद, अब्बास अली, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, कासिम अकरम, अब्दुल फसी, अहमद खान, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, जीशान जमीर, ओवैस अली

ऐसी हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर : हसीबुल्लाह
बल्लेबाज : अब्दुल फसी, इरफान खान, महफिजुल इस्लाम, प्रंतिक नवरोज नबिल
आलराउंडर : कासिम अकरम, मोहम्मद शहजाद, महराब हुसैन
गेंदबाज : रिपोन मोंडल, ओवैस अली, अहमद खान

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement