Bangladesh vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी और इसके लिए बांग्लादेश की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि चोटिल होने की वजह से अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम स्क्वाड में जगह नहीं बना सके हैं। 16 साल में पहली बार ऐसा होगा कि बांग्लादेश की टेस्ट टीम में शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल या मुश्फिकुर रहीम इन तीनों में से कोई भी शामिल नहीं है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इन तीनों ही प्लेयर्स के बिना उतरेगा।
रहीम के अंगुली में लगी है चोट
मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और पहले मुकाबले में 194 रनों की पारी खेली थी। लेकिन वह इस सीरीज के बाद से ही कंधे की चोट से जूझ रहे थे। फिर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान अंगुली में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह आगामी वेस्टइंडीज से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ तमीम इकबाल ने पिछले साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। जबकि स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कानपुर में हुए टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन फिर वह अपना आखिरी टेस्ट खेलने के लिए बांग्लादेश नहीं गए थे।
तीनों दिग्गज प्लेयर्स के टेस्ट क्रिकेट में रन:
- मुश्फिकुर रहीम- 94 टेस्ट मैचों में 6007 रन
- शाकिब अल हसन- 71 टेस्ट मैचों में 4609 रन
- तमीम इकबाल- 70 टेस्ट मैचों में 5134 रन
लिटन दास की हुई वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में लौट आए हैं। उन्हें बुखार हो गया था। इसी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों में नहीं खेल पाए थे। हसन मुराद को भी चांस मिला है। वह उप कप्तान मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम के साथ स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
22 नवंबर को होगा पहला टेस्ट मैच
बांग्लादेश की टीम पहला मुकाबला 22 नवंबर से एंटीगुआ में खेलेगी। दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से जमैका में शुरू होगा। इसके बाद मेहमान टीम तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। लिमिटेड ओवर्स के लिए अभी तक बांग्लादेश के स्क्वाड की घोषणा नहीं की गई है।
बांग्लादेश टेस्ट टीम:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम अंकोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद। हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: आईपीएल टीम से हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी ने रिलीज होकर खेली तूफानी पारी