Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा, जब इन 3 प्लेयर्स में से एक भी नहीं होगा टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा

16 साल में पहली बार हुआ ऐसा, जब इन 3 प्लेयर्स में से एक भी नहीं होगा टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा

वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की टेस्ट स्क्वाड में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। कप्तानी की जिम्मेदारी नजमुल हसन शान्तो निभाएंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 11, 2024 12:51 IST, Updated : Nov 11, 2024 12:53 IST
Shakib Al Hasan And Mushfiqur rahim
Image Source : GETTY Shakib Al Hasan And Mushfiqur rahim

Bangladesh vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी और इसके लिए बांग्लादेश की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि चोटिल होने की वजह से अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम स्क्वाड में जगह नहीं बना सके हैं। 16 साल में पहली बार ऐसा होगा कि बांग्लादेश की टेस्ट टीम में शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल या मुश्फिकुर रहीम इन तीनों में से कोई भी शामिल नहीं है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इन तीनों ही प्लेयर्स के बिना उतरेगा। 

रहीम के अंगुली में लगी है चोट

मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और पहले मुकाबले में 194 रनों की पारी खेली थी। लेकिन वह इस सीरीज के बाद से ही कंधे की चोट से जूझ रहे थे। फिर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान अंगुली में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह आगामी वेस्टइंडीज से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ तमीम इकबाल ने पिछले साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। जबकि स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कानपुर में हुए टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन फिर वह अपना आखिरी टेस्ट खेलने के लिए बांग्लादेश नहीं गए थे। 

तीनों दिग्गज प्लेयर्स के टेस्ट क्रिकेट में रन: 

  • मुश्फिकुर रहीम- 94 टेस्ट मैचों में 6007 रन
  • शाकिब अल हसन- 71 टेस्ट मैचों में 4609 रन
  • तमीम इकबाल- 70 टेस्ट मैचों में 5134 रन

लिटन दास की हुई वापसी

विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में लौट आए हैं। उन्हें बुखार हो गया था। इसी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों में नहीं खेल पाए थे। हसन मुराद को भी चांस मिला है। वह उप कप्तान मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम के साथ स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

22 नवंबर को होगा पहला टेस्ट मैच

बांग्लादेश की टीम पहला मुकाबला 22 नवंबर से एंटीगुआ में खेलेगी। दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से जमैका में शुरू होगा। इसके बाद मेहमान टीम तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। लिमिटेड ओवर्स के लिए अभी तक बांग्लादेश के स्क्वाड की घोषणा नहीं की गई है। 

बांग्लादेश टेस्ट टीम: 

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम अंकोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद। हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद

यह भी पढ़ें: 

IPL 2025: आईपीएल टीम से हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी ने रिलीज होकर खेली तूफानी पारी

अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, तो ये प्लेयर बनेगा कप्तान; हुआ सबसे बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement