बांग्लादेश की टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने एक ओवर शेष रहते टारगेट चेज कर लिया। बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार श्रीलंका की टीम को हराया है।
बांग्लादेश ने जीता मैच
बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तौहीद हिरदॉय ने शानदार पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही बांग्लादेश की टीम मैच जीतने में सफल रही है। बांग्लादेश के लिए लिटन ने 36 रन और तौहीद ने 40 रन बनाए। इन दोनों प्लेयर्स के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई, जो मैच में अहम साबित हुई। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जब तंजीद हसन 3 रन और सौम्य सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश की टीम ने 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे। इससे लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की। फिर 15वें ओवर तक टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन महमुदुल्लाह अंत तक डटे रहे और आउट नहीं हुए। वह 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए। कुसल मेंडिंस ने 10 रन और धनंजय डि सिल्वा ने 21 रनों का योगदान दिया। कप्तान वानिंदु हसरंगा अपना खाता तक नहीं खोल पाए। एंजोलो मैथ्यूज ने 16 रनों का योगदान दिया। पथुम निसंका की पारी की वजह से ही श्रीलंका की टीम 100 रनों के पार पहुंच पाई। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर बैटिंग नहीं कर पाया।
रिशाद ने हासिल किए तीन विकेट
बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 22 रन देकर तीन और मुस्तफिजुर रहमान ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए। तस्कीन अहमद के खाते में दो विकेट गए। तंजीम हसन ने अपने चार ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट झटका। रिशाद हुसैन को मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
यह भी पढ़ें
सिर्फ 75 रनों पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम, मिली सबसे बड़ी हार; अफगानिस्तान का कमाल
अफगानिस्तान के इन 2 बल्लेबाजों ने दोहराया 10 साल पुराना कारनामा, रोहित-विराट की कर ली बराबरी