
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच में 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि टीम इंडिया खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के तौर पर खेल रही है ऐसे में वह टूर्नामेंट की शुरुआत किस तरह से करती है इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश की टीम जो अपने स्पिन गेंदबाजी अटैक के लिए ज्यादा पहचानी जाती है उसमें इस बार एक 22 साल का ऐसा तेज गेंदबाज शामिल है, जो अपनी स्पीड से भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।
आखिर कौन हैं 150 की स्पीड से लगातार गेंदबाजी करने वाले नाहिद राणा
बांग्लादेश की टीम को अपने 22 साल के तेज गेंदबाज नाहिद राणा से भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में काफी उम्मीदें है और इसकी सबसे बड़ी वजह ऊंचे कद के साथ लगातार 150 प्लस की गति से गेंदबाजी करना जो किसी भी बल्लेबाज के मुश्किलें जरूर पैदा कर सकता है। 6 फुट 5 इंच के नाहिद को उनकी अतिरिक्त लंबाई के चलते दुबई की पिच पर अधिक उछाल भी मिल सकता है, जो भारतीय बल्लेबाजों को खेलना आसान नहीं रहने वाला है। नाहिद इससे पहले भारत के खिलाफ पिछले साल हुए टेस्ट दौरे पर चेन्नई में हुए मुकाबले में खेले थे, जिसमें वह दोनों पारियों को मिलाकर कुल 2 ही विकेट लेने में कामयाब हो सके थे, इसके बावजूद उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया था।
अब तक ऐसा रहा है नाहिद राणा का रिकॉर्ड
नाहिद राणा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया है, जिसमें वह 6 टेस्ट मैचों में 20 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं तो वहीं 3 वनडे मैचों में 4 विकेट लिए हैं। राणा का वनडे में गेंदबाजी औसत 31.5 का है तो वहीं इकॉनमी रेट 4.72 का है। राणा की गति और उनकी उछाल से निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाज भी नेट्स पर खास तैयारी इस मुकाबले से पहले कर रहे हैं, ताकि मैच में उनकी गेंदबाजी पर किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करने पड़े।
ये भी पढ़ें
WPL Points Table: बदल गई अंक तालिका, इस टीम को अभी भी खाता खुलने का इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही राउंड से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान! बन रहे हैं ये समीकरण