बांग्लादेश की टीम अपने घर पर अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चट्टोग्राम के मैदान पर खेले जा रहे इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के 2 दिनों का खेल खत्म होने पर अफ्रीकी टीम की स्थिति काफी मजबूत दिख रही थी। वहीं बांग्लादेश की टीम जब दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो एक गेंद के बाद उनका स्कोर 10 रन था, जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों के खाते भी नहीं खुले थे। ऐसे में आखिर ये कैसे हो गया इसके पीछे भी काफी सारे फैंस हैरान जरूर होंगे।
इस तरह बांग्लादेश टीम का एक गेंद में स्कोर पहुंचा 10 रन
साउथ अफ्रीका की टीम ने चट्टोग्राम टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी को 6 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाने के साथ घोषित की, जिसमें उनकी तरफ से तीन बल्लेबाजों के बल्ले से शतक देखने को मिले और इसके अलावा 2 खिलाड़ी अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए। इसी में एक नाम अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी सेनुराम मुथुसामी का है जिन्होंने नाबाद 68 रन बनाए। हालांकि उनसे बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ी गलती हो गई जिससे अफ्रीकी टीम को 5 रनों की पेनाल्टी का सामना करना पड़ा। दरअसल मुथुसामी जब बैटिंग कर रहे थे तो वह रन लेने के प्रयास में पिच के बीच में दौड़ गए जिसके चलते अंपायर ने 5 रनों की पेनाल्टी लगाने का फैसला किया। वहीं जब बांग्लादेश टीम की पहली पारी शुरू हुई तो अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे कगिसो रबाडा ने पहली गेंद पर तो कोई रन नहीं दिया, लेकिन दूसरी गेंद उन्होंने लेग साइड की तरफ बल्लेबाज से भी काफी दूर फेंक दी जो सीधे बाउंड्री चली गई। इसपर चार रन तो आए और साथ ही नो-बॉल भी होने की वजह से कुल 5 रन इस बॉल पर बन गए और इस तरह से बांग्लादेश टीम का स्कोर उनकी पारी की पहली ही गेंद पर बिना किसी नुकसान के 10 रन हो गया।
बांग्लादेश ने सिर्फ 38 के स्कोर तक गंवा दिए 4 विकेट
चट्टोग्राम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 38 के स्कोर तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें शदनाम इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन और हसन महमूद का विकेट शामिल था। अब ऐसे में तीसरे दिन के खेल में मोमिनुल हक और कप्तान नजमुल हसन शांतो को बल्ले से काफी बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी, जो दूसरी दिन का खेल खत्म होने पर 6 और 4 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें
WPL: कभी विराट कोहली को किया था प्रपोज, अब अचानक RCB में मारी एंट्री
केवल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर ही खुल गई किस्मत, अब होगा करोड़ों का फायदा