Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट पर फिर लगा फिक्सिंग का दाग, इस बड़ी टी20 लीग में 10 खिलाड़ी और 4 टीमों ने की चीटिंग?

क्रिकेट पर फिर लगा फिक्सिंग का दाग, इस बड़ी टी20 लीग में 10 खिलाड़ी और 4 टीमों ने की चीटिंग?

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फिक्सिंग का एक मामला सामने आया है। इस मामले में कुल 10 खिलाड़ी और लीग में हिस्सा ले रही चार टीमें शामिल हैं। अभी फिलहाल जांच जारी है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 01, 2025 10:51 IST, Updated : Feb 01, 2025 10:51 IST
BPL
Image Source : X बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम

क्रिकेट और फिक्सिंग का बेहद पुराना नाता रहा है। कई बार खिलाड़ी और टीमों पर फिक्सिंग करने के गंभीर आरोप पहले भी लग चुके हैं। इसी बीच एक बड़ी टी20 लीग में फिक्सिंग का मामला सामने आया है। यह लीग कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारूक अहमद ने मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों और मैनेजिंग अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बांग्लादेश में खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग के कुछ मैचों में मैच फिक्सिंग की गई थी और अज्ञात सुराग मिलने के बाद टॉप अथॉरिटी इस मामले पर कड़ी नजर रख रहा है।

कुल इतनी टीमें और खिलाड़ी इसमें शामिल

बताया जा रहा है कि बीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने आठ ऐसे मैचों की पहचान की है, जिनमें फिक्सिंग किया गया था। वे इस समय मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग के संदेह में हैं और अधिकारी वर्तमान में इस मामले से निपट रहे हैं, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कम से कम 10 खिलाड़ी और सात में से चार टीमें वर्तमान में गलत कामों के लिए जांच के दायरे में हैं। 

जांच के दायरे में आने वाले दस क्रिकेटरों में से छह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। उनमें से दो घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जबकि अन्य दो विदेशी क्रिकेटर हैं। फ्रेंचाइजी में दरबार राजशाही और ढाका कैपिटल्स के 12 ऐसे किस्से हैं जिसके कारण वह शक के दायरे में हैं, जबकि सिलहट स्ट्राइकर्स के छह और चटगांव किंग्स के दो किस्से हैं।

क्या बोले BCB अध्यक्ष?

इस बीच फारूक ने इस मामले पर ज्यादा टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी जो दूसरों के लिए एक उदाहरण बनेगी। फारूक ने शुक्रवार को क्रिकबज से कहा देखिए, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, मैं इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि एक प्रोटोकॉल है जिसका हमें पालन करना होगा। टूर्नामेंट के दौरान होने वाली पूरी सूची और घटनाओं को नोट किया जाता है और उसके बाद जांच की जाती है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement