Highlights
- रुबेल हुसैन ने 2020 में खेला था आखिरी टेस्ट
- 13 साल के टेस्ट करियर में खेले 27 टेस्ट मैच
- 36 विकेट किए अपने नाम
Rubel Hossain Retirement: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दो साल से अधिक समय से टीम से बाहर चल रहे 32 साल के गेंदबाज ने सोमवार को को अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह इस फॉर्मेट में युवाओं को अधिक मौके देना चाहते हैं। रुबेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं आप सबको कुछ बताना चाहता हूं। मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में आधिकारिक तौर पर लिख दिया है।
युवाओं को अवसर देने का समय
उन्होंने लिखा कि क्रिकेट का यह लंबा प्रारूप राष्ट्रीय टीम की पाइपलाइन को मजबूत करने में एक बड़ी भूमिका निभाता है। मुझे लगता है कि अगर युवा तेज गेंदबाजों को अधिक अवसर मिलते हैं तो हमारी पाइपलाइन और मजबूत होगी। रेड-बॉल प्रारूप में युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के का फैसला किया है।
सीमित ओवर में खेलते रहेंगे
हुसैन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सीमित ओवर क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे और ढाका प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट खेलने में सक्षम था, जो मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जिन्होंने लाल गेंद क्रिकेट के साथ मेरे सफर के दौरान मेरी मदद की है, मैं उन सभी का आभारी हूं और मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में भी मुझे आपका समर्थन मिलेगा। मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन मेरा मानना है कि बांग्लादेश के लिए वनडे और टी20I प्रारूपों में मुझे अभी भी बहुत कुछ देना है।
13 साल में खेले 27 टेस्ट
हुसैन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 2009 में इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2020 तक 27 टेस्ट मैच खेले और 13 साल के इस सफर में 36 विकेट अपने नाम किए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/166 था जो न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।