Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2023 में इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पावरप्ले में गंवा दिए सबसे ज्यादा विकेट

World Cup 2023 में इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पावरप्ले में गंवा दिए सबसे ज्यादा विकेट

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। मैच के शुरुआती 10 ओवर में बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। लेकिन कुछ टीमों ने शुरुआती 10 ओवर में काफी ज्यादा विकेट भी गंवाए हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 31, 2023 15:59 IST, Updated : Oct 31, 2023 15:59 IST
world cup 2023
Image Source : ICC पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम

 

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। इस साल टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्कोर से लेकर पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने तक का रिकॉर्ड टूट गया है। लेकिन एक टीम ऐसी भी है जिसका प्रदर्शन शुरुआती 10 ओवर में काफी खराब रहा है। ये टीम इस बार शुरुआती 10 ओवर के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवा चुकी है। वहीं, इस साल ये टीम टूर्नामेंट में शुरुआती 6 मैचों में से केवल 1 में ही जीत हासिल कर सकी है। 

पावरप्ले में इस टीम ने गंवाए सबसे ज्यादा विकेट 

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक शुरुआती 10 ओवर के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने के मामले में बांग्लादेश की टीम सबसे आगे चल रही है। बांग्लादेश की टीम के इस साल टूर्नामेंट के पहले पावरप्ले में 16 बल्लेबाज आउट हुए हैं जो बाकी सभी टीमों से ज्यादा हैं। इस लिस्ट में बांग्लादेश की टीम के बाद इंग्लैंड का नाम है। इंग्लैंड के वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक शुरुआती 10 ओवर में 13 बल्लेबाज आउट हुए हैं। वहीं, नीदरलैंड्स की टीम 11 बल्लेबाजों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। 

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीमें 

  1. बांग्लादेश                 16 विकेट
  2. इंग्लैंड                      13 विकेट
  3. नीदरलैंड्स               11 विकेट
  4. साउथ अफ्रीका          8 विकेट
  5. पाकिस्तान                 8 विकेट 

टीम इंडिया का कैसा रहा है हाल? 

वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच ना हारने वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन मैच के शुरुआती 10 ओवर में काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने पहले पावरप्ले में सिर्फ 7 विकेट गंवा हैं। लेकिन इस मामले में एक टीम का प्रदर्शन भारत से भी अच्छा रहा है और ये टीम अफगानिस्तान की है। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक शुरुआती 10 ओवर के पावरप्ले में सिर्फ 5 विकेट ही गंवाए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले पावरप्ले में 7-7 बल्लेबाजों को ही खोया है। 

ये भी पढ़ें

शाहीन अफरीदी ने 100 विकेट लेकर किया कमाल, तोड़ दिया इन दिग्गजों का धांसू रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा हड़कंप, एक साथ बदले 3 बड़े खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement