Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC के इस नियम के कारण हार गई बांग्लादेश की टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में घटी ये घटना

ICC के इस नियम के कारण हार गई बांग्लादेश की टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में घटी ये घटना

बांग्लादेश की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आईसीसी का एक खास नियम बांग्लादेश के लिए हार का कारण बन गया।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: June 11, 2024 0:41 IST
SA vs BAN- India TV Hindi
Image Source : PTI साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में मिली जीत के साथ ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। जीत के साथ ही अंक तालिका में साउथ अफ्रीका के 6 अंक हो गए हैं। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 4 रनों से अपने नाम किया, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बांग्लादेश की हार के पीछे आईसीसी का एक खास नियम रहा।

आईसीसी के किस नियम के कारण हार गया बांग्लादेश

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम के हार के पीछ आईसीसी का जो नियम था। इसके बारे में क्रिकेट फैंस को बेहद कम जानकारी है। दरअसल बांग्लादेश के रनचेज के दौरान 17वें ओवर की दूसरी गेंद यानी कि 16.2 ओवर में जब टीम के बल्लेबाज महमुदुल्लाह बल्लेबाजी कर रहे थे। तब ओटनील गेंदबाजी पर थे। उनकी ये गेंद महमुदुल्लाह के पैड पर आकर लगी। उस गेंद पर ओटनील ने अपील किया और अंपायर ने महमुदुल्लाह को आउट दे दिया। इसके बाद महमुदुल्लाह ने रिव्यू किया। जिसमें उन्हें नॉटआउट पाया गया, लेकिन दिक्कत यहां हो गई कि पैच पर लगने के बाद गेंद फाइन लेग फेंस पर गई थी, लेकिन अंपायर के फैसले के तुरंत बाद गेंद डेड हो गई, इसलिए कोई गिनती नहीं हुई। अगर उस गेंद पर मैदान के अंपायर सही फैसला लेते तो उसे चौका गिना जाता और शायद बांग्लादेश यह मैच 4 रनों से नहीं हारती।

कैसा रहा मैच का हाल

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन तंजीम हसन साकिब की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को छह विकेट पर 113 रन के स्कोर पर रोक दिया। अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों से 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने 29 रन बनाए। 114 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सकी। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे लोएस्ट टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें, साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज केशव महाराज रहे, उन्होंने 4 में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को 2-2 सफलता मिली। 

यह भी पढ़ें

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत, डिफेंड किया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा टोटल

टी20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, नई टीम में खेलते आएंगे नजर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement