भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहले दिन के खेल में बारिश का खलल पड़ने की वजह से सिर्फ 35 ओवर्स ही फेंके गए, जिसमें बांग्लादेश टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। वहीं पहले दिन के खेल में एक और घटना देखने को मिली जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फैन टाइगर रॉबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना जिसमें पहले ये सामने आया कि उनके साथ स्टैंड में मारपीट की घटना हुई है, लेकिन बाद में कानपुर पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले में बयान जारी किया गया और बताया गया कि बांग्लादेश टीम के फैन की तबियत खराब हो गई थी, जिसमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बांग्लादेश फैन के साथ मारपीट की घटना नहीं हुई
कानपुर पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पाण्डेय ने इस मामले में बयान देते हुए बताया कि ग्रीन पार्क में भारत बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान मीडिया सेंटर के सामने एक दर्शक जिनका नाम टाइगर बताया जा रहा है, उनकी तबियत अचानक से खराब हुई और वे वहीं अचानक से गिर गए,इसको देखते ही मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा वहां उपस्थित मेडिकल टीम के सहयोग से स्टेडियम में बने मेडिकल कैम्प में उपचार हेतु ले जाया गया। वहां उनका उपचार कराया गया। अभी वह पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं उनके साथ मारपीट की घटना का होना नहीं पाया गया है। वहीं कानपुर के रीजेंसी अस्पताल जहां टाइगर रॉबी को भर्ती कराया गया है वहां के डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें डीहाइड्रेशन की शिकायत हुई थी और इनको कोई चोट नहीं है।
बारिश के भेट चढ़ा पहले दिन का खेल
इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेट चढ़ गया है जिसमें देर रात तक कानपुर में बारिश होने की वजह से सुबह टॉस देरी से हुआ तो वही पहले सेशन का खेल खत्म होते ही मैदान पर कवर्स फिर से आ गए थे। हालांकि लंच के बाद खेल फिर से शुरू हो गया लेकिन कुछ ओवर्स के बाद अंपायर ने खराब रौशनी के चलते दिन का खेल रोक दिया वहीं बाद में तेज बारिश शुरू होने की वजह से दिन का खेल जल्द ही खत्म करने का फैसला ले लिया गया। अभी दूसरे दिन भी मौसम खराब रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
आकाश दीप ने रचा इतिहास, बांग्लादेश ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 56 साल बाद हुआ ऐसा
रुतबा हो तो ऐसा, विराट कोहली को मैदान पर जाता देख फैन ने की ऐसी हरकत, वायरल हो गया वीडियो