IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। वहीं बांग्लादेश ने सीरीज के दोनों मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए चेन्नई ने में अपनी तैयारियों को भी शुरू कर दिया है। बांग्लादेश की टीम भी सीरीज के लिए भारत पहुंच गई है। पहले मुकाबले के शुरू होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बड़ी बात कही है।
क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान
पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा और 23 सितंबर को खत्म होगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने के बाद बांग्लादेश इस सीरीज में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा। नजमुल हुसैन शांतो ने दोनों मैचों में जीत सुनिश्चित करने के टीम के लक्ष्य पर जोर दिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर डेली स्टार से कहा कि हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे। जीतने के लिए जो चीजें मायने रखती हैं, प्रक्रिया मायने रखती है हमारा लक्ष्य काम को सही तरीके से करना होगा। अगर हम अपना काम सही तरीके से करेंगे तो अच्छे नतीजे मिल सकते हैं।
शांतो ने बताया अपना प्लान
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज 2023-2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। भारत इस वक्त 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारत ने साल 2019 में आखिरी बार घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से रौंदा था। इसी बीच अपने प्लान के बारे में खुलासा करते हुए शांतो ने कहा कि अगर आप रैंकिंग देखें, तो टीम इंडिया हमसे बहुत आगे हैं। हम हाल ही में अच्छा खेल रहे हैं। हमने अच्छी सीरीज खेली है। हमारा लक्ष्य 5 दिन तक अच्छा खेलना होगा। नतीजा आखिरी दिन आखिरी सेशन में आएगा। अगर हम 5 दिन तक अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो आखिरी सेशन में किसी भी टीम के जीतने की संभावना होगी।
बांग्लादेश का टेस्ट स्क्वाड
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन , लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जैकर अली अनिक
यह भी पढ़ें