Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेशी गेंदबाज का नए साल में बड़ा कमाल, T20 क्रिकेट इतिहास आया तीसरा सबसे शानदार स्पेल

बांग्लादेशी गेंदबाज का नए साल में बड़ा कमाल, T20 क्रिकेट इतिहास आया तीसरा सबसे शानदार स्पेल

BPL 2024-25: बांग्लादेश में खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 5वें मुकाबले में टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे शानदार गेंदबाजी स्पेल देखने को मिला, जिसमें दुरबार राजशाही टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने सिर्फ 19 रन देने के साथ 7 विकेट अपने नाम किए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 02, 2025 16:23 IST, Updated : Jan 02, 2025 16:24 IST
Taskin Ahmed
Image Source : GETTY बांग्लादेश: तस्कीन अहमद ने फेंका टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बेस्ट स्पेल।

BPL 2024-25: बांग्लादेश में इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (2024-25) का 8वां सीजन खेला जा रहा है, जिसके 5वें ही मुकाबले में टी20 क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिला। ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूदा सीजन का 5वां मुकाबला राजशाही बनाम ढाका कैपिटल्स की टीम के बीच हुआ, जिसमें राजशाही टीम का हिस्सा अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अपने 4 ओवर्स में 19 रन देकर 7 विकेट अपने नाम हासिल किए। इस मुकाबले में हालांकि तस्कीन की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद ढाका कैपिटल्स की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

तस्कीन ने फेंका टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे शानदार बॉलिंग स्पेल

टी20 क्रिकेट इतिहास के एक मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड मलेशिया के शयाजरुल इदरस के नाम पर है जिन्होंने साल 2023 में क्वालालंपुर में चीन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 8 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए थे। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर कॉलिन आर्कमैन का नाम है जिन्होंने साल 2019 में लीस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए वॉर्किशायर के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। वहीं अब तीसरे नंबर पर तस्कीन अहमद का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने 19 रन देने के साथ 7 विकेट अपने नाम किए हैं। तस्कीन ने इसी के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बेस्ट स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

बीपीएल में तस्कीन ने तोड़ा मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड

तस्कीन अहमद से पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड मोहम्मद आमिर के नाम पर था, जिन्होंने साल 2020 में खुलना टाइगर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सिर्फ 17 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे, वहीं तस्कीन ने अब इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के साथ नया इतिहास बीपीएल के सीजन में रचने का काम किया है। तस्कीन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक बांग्लादेश की टीम के लिए 73 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.29 के औसत से 82 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी स्पेल 16 रन देकर 4 विकेट है।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच आई चौंकाने वाली खबर, दिग्गज खिलाड़ी फिर बनेगा कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement