Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN vs NZ: बांग्लादेश का 16 साल का इंतजार खत्म, आखिरकार न्यूजीलैंड में जीत लिया पहला वनडे

BAN vs NZ: बांग्लादेश का 16 साल का इंतजार खत्म, आखिरकार न्यूजीलैंड में जीत लिया पहला वनडे

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड में बांग्लादेश ने पहली बार कोई वनडे मुकाबला कीवी टीम के खिलाफ जीता है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 23, 2023 8:33 IST, Updated : Dec 23, 2023 8:35 IST
BAN vs NZ
Image Source : GETTY बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को कीवी टीम ने 2-1 से जीत लिया। हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने इतिहास रचा और शनिवार, 23 दिसंबर को न्यूजीलैंड में वनडे मैच में पहली बार न्यूजीलैंड को हरा दिया। बांग्लादेश की जीत में  तंजीम हसन साकिब और शोरफुल इस्लाम की तेज गेंदबाजी जोड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा। इन दोनों गेंदबाजों ने कीवी टीम के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट लेते रहे।

कैसा रहा मैच का हाल

पहले ही सीरीज हार चुकी बांग्ला टाइगर्स अपना गौरव बचाने के इरादे से इस मैच में मैदान पर उतरी। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो सिक्का उछाला और टॉस जीतकर मेजबान टीम को बोर्ड पर स्कोर लगाने यानी कि बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कप्तान का यह फैसला बांग्लादेश के लिए फायदेमंद साबित हुआ। तंजीम हसन साकिब और शोरफुल इस्लाम दोनों ने गेंद से शुरुआत में ही न्यूजीलैंड को एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए। इन-फॉर्म बल्लेबाजों, विल यंग (43 गेंदों में 26 रन) और कप्तान टॉम लैथम (34 गेंदों में 21 रन) ने एक बार फिर बल्ले के साथ अपना जादू दिखाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और शोरफुल ने उन्हें आउट किया।

यंग और लैथम के अलावा जोश क्लार्कसन (16 रन) और आदित्य अशोक (10 रन) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए और बीच में न्यूजीलैंड की पारी 32वें ओवर में सिर्फ 98 रन पर समाप्त हो गई। सौम्य सरकार ने कीवी टीम को क्लीन बोल्ड करने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने छह ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और वह बांग्लादेश के तीसरे गेंदबाज थे, जिन्होंने मैच में तीन विकेट लिया। 

रन चेज रहा काफी आसान

मैच जीतने और न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ अपनी 18 वनडे मैचों की हार का सिलसिला खत्म करने के लिए सिर्फ 99 रनों का पीछा करते हुए, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सरकार और अनामुल हक बिजॉय बल्लेबाजी के लिए उतरे। सौम्य जो पिछले मैच में एक जबरदस्त शतक के साथ इस मैच में आए थे, उन्हें दाहिनी आंख में कुछ समस्या के कारण रिटायर हर्ट होकर मैदान से जाना पड़ा। बोर्ड पर 15 रनों के साथ अनामुल को उनके कप्तान नजमुल का साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर न्यूजीलैंड की मैच में वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि अनामुल 37 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने 16वें ओवर में विजयी रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में सिर्फ ये कप्तान की कर चुका है कमाल, रोहित शर्मा के पास बहुत बड़ा मौका

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास बड़ा मौका, इस मामले में कर सकते मुरलीधरन की बराबरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement