Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश-नीदरलैंड्स मैच के नतीजे ने खत्म की इस टीम की उम्मीद, मैदान पर उतरे बिना टूर्नामेंट से हुई बाहर

बांग्लादेश-नीदरलैंड्स मैच के नतीजे ने खत्म की इस टीम की उम्मीद, मैदान पर उतरे बिना टूर्नामेंट से हुई बाहर

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 27वें मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रनों से हराया। इस मैच के नतीजे के साथ ही एक और टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 13, 2024 23:48 IST, Updated : Jun 14, 2024 6:27 IST
BAN vs NED
Image Source : GETTY BAN vs NED मैच के नतीजे ने खत्म की इस टीम की उम्मीद

BAN vs NED T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 27वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला। दोनों टीमें किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में आमने-सामने थीं। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने बाजी मारी और सुपर-8 के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया। वहीं, इस मैच का असर एक दूसरी टीम पर भी पड़ा है। ये टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाहर हो गई है, यानी अब वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगी। 

शाकिब अल हसन की मैच विनिंग पारी

शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक से बांग्लादेश ने नीदरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 159 रन बनाए। शाकिब ने 46 गेंद में नौ चौकों से नाबाद 64 रन की पारी खेली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन और महमूदुल्लाह के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। तंजीद हसन ने इस दौरान 35 रन और महमूदुल्लाह ने 25 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन और ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

बांग्लादेश के गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन 

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और वह 160 रन के टारगेट का बचाव करने में कामयाब रहे। 160 रन के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। इस दौरान सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। वहीं, विक्रमजीत सिंह ने 26 रन और स्कॉट एडवर्ड्स ने 25 रन बनाए। दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए रिशाद होसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और तस्कीन अहमद को 2 विकेट मिले। इनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन शाकिब और महमूदुल्लाह को एक-एक सफलता मिली। 

ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर 

इस मैच का नतीजा निकलते ही साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दरअसल, श्रीलंका की टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और वह एक भी मैच नहीं जीत सकी है। उसका एक मैच रद्द हो गया था। ऐसे में उसके खाते में अभी सिर्फ 1 अंक है। जिसके चलते श्रीलंका की टीम ज्यादा से ज्यादा 3 अंक तक ही पहुंच पाएगी, जो सुपर-8 में पहुंचने के लिए काफी नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप के बीच भारत लौटेंगे टीम इंडिया के ये दो स्टार खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

T20 वर्ल्ड कप में टल गई बड़ी अनहोनी, बाल-बाल बचा बल्लेबाज, देखें दिल दहला देने वाला Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement