बांग्लादेश की टीम 3 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज अपने घर पर खेलने उतरेगी। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश अपनी तैयारियों को पूरी तरह से पुख्ता करने के इरादे से इस सीरीज में खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट ने 29 अप्रैल को इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर पहले तीन मैचों के लिए घोषित की गई टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं साल 2022 में आखिरी टी20 मैच खेलने वाले मोहम्मद सैफुद्दीन की टीम में वापसी हुई है।
इस वजह से पहले तीन टी20 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं शाकिब और मुस्तफिजुर
शाकिब अल 30 अप्रैल को ढाका लौटेंगे जिसके बाद वह ढाका प्रीमियर लीग में खेलेंगे और उसके बाद आखिरी जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आखिरी 2 टी20 मैचों के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 2 मई को वापस बांग्लादेश लौटेंगे और उसके बाद सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए उनके टीम में शामिल किए जाने का फैसला फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बांग्लादेश ने जो पहले तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है, उसमें मोहम्मद सैफुद्दीन के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम, ऑलराउंडर खिलाड़ी आफिफ हुसैन और ओपनिंग बल्लेबाज तंजीद हसन को भी जगह मिली है।
बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज तंजीद को पहली बार बांग्लादेश की टी20 टीम में जगह मिली है, इससे पहले पिछले साल उन्होंने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था और 15 मुकाबले खेले हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में तंजीद का फॉर्म शानदार देखने को मिला था। इस टीम में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में शामिल अनामुल हक, तैजुल इस्लाम और मोहम्मद नईम को जगह नहीं मिली है, वहीं सौम्य सरकार अपने घुटने की चोट से अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।
यहां पर देखिए जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 3 टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, मोहम्मद सैफुद्दीन, आफिफ हुसैन, तनवीर इस्लाम, परवेज हुसैन, तंजीम हसन, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, जाकेर अली, महमूदुल्लाह।
ये भी पढ़ें
IPL ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, टॉप 5 पर कब्जा
CSK vs SRH: एमएस धोनी का बड़ा कीर्तिमान, IPL में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बने पहले खिलाड़ी