Netherlands vs Bangladesh: वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने 87 रनों की बड़ी जीत हासिल की। नीदरलैंड्स की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 229 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें उनके कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके अलावा साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 35 रनों की अहम पारी खेली थी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अपने 6 विकेट सिर्फ 70 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। यहां से उनके लिए मैच में वापस आना काफी मुश्किल हो गया था, जिसके बाद पूरी टीम 42.2 ओवरों में 142 के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। वहीं नीदरलैंड्स के लिए गेंदबाजी में पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, इसके अलावा बास डी लीडे ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।