Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN vs NED: ईडन गार्डन में स्पिनर्स का चलेगा जादू या बल्लेबाजों लाएंगे तूफान, ये पिच रिपोर्ट कर देगी सब साफ

BAN vs NED: ईडन गार्डन में स्पिनर्स का चलेगा जादू या बल्लेबाजों लाएंगे तूफान, ये पिच रिपोर्ट कर देगी सब साफ

Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर ये वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच है।

Written By: Mohid Khan
Published on: October 28, 2023 6:00 IST
ban vs ned- India TV Hindi
Image Source : GETTY ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट

BAN vs NED Pitch Report: कोलकाता का ईडन गार्डन वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीमें इस मैदान पर आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 5-5 मैच खेले हैं और 1-1 मुकाबला जीता है। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है। ये मैच दोपहर 2 बजे से  खेला जाएगा। ईडन गार्डन की पिच इस बार गेंजबाजों के लिए मददगार रहेगी या बल्लेबाजों के लिए ये देखना काफी रोचक रहेगा। 

कोलकाता की पिच किसका देगी साथ? 

कोलकाता के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। ईडन गार्डन के मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। इसके साथ ही मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है। यही वजह है कि ईडन गार्डन पर रनों का अंबार लगता है। इस बार आईपीएल 2023 के दौरान यहां काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे। हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स का जलवा भी देखने को मिलता है। 

ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े 

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में अभी तक 31 वनडे मैच खेले गए हैं। इस मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 12 मैच रहे हैं। वहीं, एक मैच रद्द भी रहा है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 236 रन है। वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी इसी मैदान पर आई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2014 में इसी मैदान पर 264 रन की पारी खेली थी। 

वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम: 

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। 

वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम: 

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement