Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 11 साल बाद इस मैदान पर लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट,T20 वर्ल्ड कप के चलते खत्म हुआ फैंस का इंतजार

11 साल बाद इस मैदान पर लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट,T20 वर्ल्ड कप के चलते खत्म हुआ फैंस का इंतजार

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप का एक अहम मैच खेला जा रहा है। ये मैच यहां के फैंस के लिए भी काफी खास है।

Written By: Mohid Khan
Updated on: June 13, 2024 20:19 IST
BAN vs NED Arnos Vale Ground Kingstown- India TV Hindi
Image Source : GETTY 11 साल बाद इस मैदान पर लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का 27वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है। ग्रुप डी का ये एक अहम मुकाबला है। ये दोनों ही टीमें सुपर-8 मं पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतने पर है। बता दें, इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। ये मैच वेस्टइंडीज के लिए काफी खास है। 

11 साल बाद इस मैदान पर लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच ये मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बता दें,इस मैदान पर 10 साल और 11 महीने के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि दूसरे में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में यहां के फैंस के लिए ये मैच काफी खास है। 

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर श्रीलंका 

इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करती है उसके लिए आगे की राह काफी आसान हो जाएगी, वहीं इस मैच का परिणाम कुछ भी निकले साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली श्रीलंका की टीम का सफर भी ग्रुप स्टेज के साथ खत्म हो जाएगा। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स दोनों ही टीमों ने अब तक 2-2 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्होंने एक-एक में जीत हासिल की है। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं नीदरलैंड की टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप के बीच ICC का बड़ा ऐलान, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को शानदार खेल के लिए मिला यादगार इनाम

विराट कोहली के गोल्डन डक ने कर दिया खेल, टी20 इंटरनेशनल में हो गया बड़ा नुकसान 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement