Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN vs AFG, 1st T20I: नासुम अहमद की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 61 रन से हराया

BAN vs AFG, 1st T20I: नासुम अहमद की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 61 रन से हराया

अफगानिस्तान टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 17.4 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : March 03, 2022 21:24 IST
BAN vs AFG, 1st T20I, Bangladesh vs Afghanistan, Nasum Ahmed, sports, cricket, shakib al Hasan
Image Source : TWITTER/@ACBOFFICIALS Bangladesh vs Afghanistan, 1st T20I Match  

Highlights

  • अफगानिस्तान टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 17.4 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई
  • बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये थे

बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद ने 10 रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 61 रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये और बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। अफगानिस्तान का स्कोर पांचवें ओवर में चार विकेट पर 20 रन था। 

अफगानिस्तान टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 17.4 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये थे। 

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2021-22: देवदत्त पडिक्कल के नाबाद 161 रन की शतकीय पारी से कर्नाटक की दमदार शुरुआत

नजीबुल्लाह जदरान और मोहम्मद नबी ने 37 रन की साझेदारी करके अफगानिस्तान को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन शाकिब ने नबी (16) को आउट करके सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सीमित ओवरों के क्रिकेट में शाकिब का यह 400वां विकेट था। अगले ओवर में उन्होंने जदरान को पवेलियन भेजा। 

इससे पहले लिटन दास ने 44 गेंद में 60 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छा स्कोर दिया। अफीफ हुसैन ने 25 और सलामी बल्लेबाज मुनीम शहरयार ने 17 रन बनाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement