Highlights
- अफगानिस्तान टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 17.4 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई
- बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये थे
बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद ने 10 रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 61 रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये और बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। अफगानिस्तान का स्कोर पांचवें ओवर में चार विकेट पर 20 रन था।
अफगानिस्तान टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 17.4 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये थे।
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2021-22: देवदत्त पडिक्कल के नाबाद 161 रन की शतकीय पारी से कर्नाटक की दमदार शुरुआत
नजीबुल्लाह जदरान और मोहम्मद नबी ने 37 रन की साझेदारी करके अफगानिस्तान को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन शाकिब ने नबी (16) को आउट करके सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सीमित ओवरों के क्रिकेट में शाकिब का यह 400वां विकेट था। अगले ओवर में उन्होंने जदरान को पवेलियन भेजा।
इससे पहले लिटन दास ने 44 गेंद में 60 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छा स्कोर दिया। अफीफ हुसैन ने 25 और सलामी बल्लेबाज मुनीम शहरयार ने 17 रन बनाये।