Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ball Tampering: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने साउथ अफ्रीका पर भी लगाया गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, ब्रॉडकास्टर्स पर मढ़ा फुटेज छिपाने का दोष

Ball Tampering: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने साउथ अफ्रीका पर भी लगाया गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, ब्रॉडकास्टर्स पर मढ़ा फुटेज छिपाने का दोष

Ball Tampering: मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट में सैंडपेपर-गेट कांड सामने आया था।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: October 25, 2022 15:20 IST
साउथ अफ्रीका पर लगा...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV साउथ अफ्रीका पर लगा बॉल टैम्परिंग का आरोप

Highlights

  • 2018 में केपटाउनट टेस्ट में हुआ था सैंडपेपर गेट कांड
  • स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को मिली थी सजा
  • अब साउथ अफ्रीका पर भी उसी सीरीज के दौरान गेंद से छेड़छाड़ का लगा आरोप

Ball Tampering: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2018 में खेला गया केपटाउन टेस्ट हमेशा ही विवादों के लिए यादगार है। इस मैच में डिकॉक और डेविड वार्नर की लड़ाई से सैंडपेपर-गेट कांड तक सभी विवाव सुर्खियों में थे। उसी सीरीज को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने बड़ा खुलासा किया है। तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले पेन ने साउथ अफ्रीका पर भी बॉल टैम्परिंग का आरोप लगा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अंपायर्स समेत ब्रॉडकास्टर्स पर भी दोष मढ़े हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने 2018 में विश्व क्रिकेट को हिला देने वाले केपटाउन टेस्ट के सैंडपेपर-गेट (रेगमाल से गेंद को रगड़ना) के कुछ ही दिनों बाद जोहानिसबर्ग में हुए टेस्ट मैच पर खुलासा किया है। पेन ने बताया की वांडरर्स टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीका की तरफ से भी गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई थी। गौरतलब है कि चार मैचों की सीरीज के केप टाउन टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध व कप्तान का लाइफटाइम बैन लगाया गया था। 

इस मैच के बाद अगले टेस्ट में ही ऑस्ट्रेलिया की बागडोर संभालने वाले टिम पेन ने अपनी नई किताब में दावा किया कि जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में चौथे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी गेंद से छेड़छाड़ की थी। पेन ने अपनी आत्मकथा (Autobiography) ‘द पेड प्राइस’ में लिखा, ‘‘मैंने उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उन्हें (साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी) ऐसा करते हुए देखा था। केपटाउन में जो कुछ भी हुआ था, उसके बाद तमाम सुर्खियां, प्रतिबंध और इन चीजों के साथ खेल जारी रखने के बाद में इसके बारे में सोचना भी मुश्किल है।’’ 

टिम पेन

Image Source : TWITTER
टिम पेन

ब्रॉडकास्टर्स और अंपायर्स को भी घसीटा

पेन ने आगे कहा, ‘‘मैं अगले टेस्ट में गेंदबाजों के छोर पर खड़ा था, जब गेंद मिड ऑफ पर खड़े साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी के पास गई तब उस पर एक बड़ी दरार थी।’’ आपको बता दें कि पेन केप टाउन (22-26 मार्च) में ऑस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश का हिस्सा थे और फिर जोहानिसबर्ग टेस्ट (30 मार्च-अप्रैल 03) में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी। पेन ने यह भी आरोप लगाया कि ब्रॉडकास्टर्स ने इस घटना को छुपाया। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘जिस टेलीविजन निर्देशक ने कैम (बैनक्रॉफ्ट) को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई थी उसने इस फुटेज को तुरंत ही स्क्रीन से हटा दिया। हमने अंपायरों से इसकी शिकायत भी की लेकिन उन्होंने हमें आश्वस्त किया इस सीरीज में शुरुआती टेस्ट से ऐसी ही गेंद का इस्तेमाल हो रहा हैं।’’ 

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इस घटना का टेलीविजन से फुटेज का प्रसारण गायब हो गया।’’ पेन ने कहा कि, उन्होंने टेलीविजन पर जो देखा उस पर विश्वास नहीं हुआ। क्रिकेटर कई चीजों को छुपा कर रखते है, सबसे सफल टीमें भी। कोच और सहयोगी सदस्य भी ऐसा ही करते हैं। जब कैमरन बैनक्रॉफ्ट को हाथ में रेगमाल का एक टुकड़ा लिए देखा तो मैं दंग रह गया था। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि, गेंद से छेड़छाड़ क्रिकेट में आम बात है। 

डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट

Image Source : TWITTER
डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट

बैनक्रॉफ्ट, स्मिथ और वार्नर को नहीं मिला सपोर्ट

मैंने पहले भी खिलाड़ियों को अपनी उंगलियों पर सैंडपेपर के छोटे टुकड़े को टेप से चिपकाते हुए देखा है। पेन ने माना की केप टाउन की घटना के बाद टीम को स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और वार्नर की तिकड़ी का समर्थन करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘स्टीव और कैम (कैमरून) अकेले पड़ गए थे। हालात तनावपूर्ण और भयानक थे। मुझे लगता है कि वार्नर भी एकांत में था और कोई भी उसकी खोज-खबर नहीं ले रहा था।’’

यह भी पढ़ें:-

ICC Rules: फ्री हिट पर इन 3 तरीकों से आउट हो सकता है बल्लेबाज, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद चर्चा में आया ये नियम

IND vs NED Sydney Weather Report: सिडनी में नीदरलैंड से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत, बारिश बन सकती है विलेन?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement