
T20I क्रिकेट आज पूरी दुनिया में खेला जा रहा है। वजह है 20 ओवर फॉर्मेट की लोकप्रियता। क्रिकेट को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने में 20 ओवर क्रिकेट का बहुत बड़ा हाथ रहा है। यही वजह है कि अब दुनियाभर में करीब 100 देश की टीमें T20I क्रिकेट खेलती हैं। ICC की T20I रैंकिंग में 99 देश शुमार हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 20 ओवर फॉर्मेट कितना मशहूर हो चुका हैं।
दुनियाभर में T20I क्रिकेट खेले जाने के चलते आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड हमको देखने को मिलते हैं। इस दौरान कई बार ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन जाते हैं, जो शायह ही कभी देखने को मिलते हों। ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड 14 मार्च को खेले गए एक T20I मैच में देखने को मिला। इस मैच में दोनों टीमों ने बराबर का स्कोर बनाया और फिर मैच सुपर ओवर में चला गया। यहां तक सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन मजेदार घटना तब घटी जब एक टीम सुपर ओवर में अपना खाता भी नहीं खोल पाई और इस तरह T20I क्रिकेट के इतिहास में अनोखा और बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया।
ट्राई नेशन सीरीज में बना अनोखा रिकॉर्ड
दरअसल, मलेशिया में इस समय T20I ट्राई नेशन सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान मलेशिया के अलावा बहरीन और हांगकांग की टीम भी शामिल है। इस ट्राई नेशन सीरीज का 10 मार्च को आगाज हुआ और 14 मार्च को सीरीज का 5वां मुकाबला खेला गया, जिसमें हांगकांग और बहरीन के बीच भिड़ंत हुई।
हांगकांग ने जीता मुकाबला
हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में बहरीन की टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां बहरीन की टीम के दो विकेट 3 गेंद के भीतर गिर गए और एक भी रन नहीं बन सका। इस तरह T20I क्रिकेट में पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली जब कोई टीम सुपर ओवर में अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इसके बाद हांगकांग की टीम ने सुपर ओवर में 1 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। हांगकांग ने इस तरह सीरीज में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिर हुई भयंकर बेइज्जती, एक भी खिलाड़ी नहीं बिका