Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK v WI : बाबर को वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ लय जारी रखने की उम्मीद

PAK v WI : बाबर को वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ लय जारी रखने की उम्मीद

कप्तान बाबर आजम को उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम सोमवार से वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवर की श्रृंखला में विजयी लय जारी रखेगी। 

Reported by: Bhasha
Published : December 12, 2021 16:13 IST
PAK v WI : बाबर को वायरस से...
Image Source : GETTY PAK v WI : बाबर को वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ लय जारी रखने की उम्मीद

कराची। कप्तान बाबर आजम को उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम सोमवार से वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवर की श्रृंखला में विजयी लय जारी रखेगी। वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी - बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, आल राउंडर रोस्टन चेज और काइल मेयर्स - कराची में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आये हैं जिससे वे ट्वेटी20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। वे कराची में 10 दिन के लिये पृथकवास में रहेंगे और जब तक वे नेगेटिव नहीं आते टीम डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे।

वेस्टइंडीज की ट्वेंटी20 टीम में पहले ही कई शीर्ष खिलाड़ी नही खेल रहे थे जिसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी कराची में ही खेली जायेगी। इसमें सफेद गेंद की टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल शामिल हैं। पोलार्ड टी20 विश्व कप के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पायेंगे जबकि रसेल आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं।

बाबर ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उसी (टी20) विश्व कप लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें (वेस्टइंडीज) हल्के में नहीं लेंगे कि वे अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ नहीं आ रहे। वे सीपीएल (कैरेबियाई प्रीमियर लीग) और अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं इसलिये आपको उन्हें हराने के लिये अपना शत प्रतिशत देना होगा।’’

बाबर ने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के दौरान काफी रन जुटाये थे जिससे पाकिस्तान ने पांचों ग्रुप मैच जीते थे, पर सेमीफाइनल में चैम्पियन बनी आस्ट्रेलिया से हार गया था। पाकिस्तान ने इसके बाद बांग्लादेश में टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश को 3-0 से हराया और इससे पहले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीती थी। वहीं गत चैम्पियन वेस्टइंडीज का संयुक्त अरब अमीरात में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जो सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने में असफल रही थी।

निकोलस पूरन ने टी20 श्रृंखला के लिये पोलार्ड की जगह ली जबकि शाई होप वनडे में टीम की अगुआई करेंगे। वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव आये हैं, इस पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए बाबर ने कहा कि पृथकवास में क्रिकेटरों के लिये समय बिताना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम के लिये मुश्किल समय है जब आपके खिलाड़ी पॉजिटिव आ जायें। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पृथकवास में रहना मुश्किल है, हमारी टीम भी इससे गुजर चुकी है। जब आप अकेले कमरे में होते तो आपके दिमाग में काफी नकारात्मक चीजें आती रहती हैं और इससे टीम संयोजन पर असर पड़ता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement