Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप से पहले इस मामले में छोड़ दिया पीछे

बाबर आजम ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप से पहले इस मामले में छोड़ दिया पीछे

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने बल्ले से बड़ा कमाल दिखाते हुए अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: May 25, 2024 21:43 IST
Babar Azam And Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY बाबर आजम और रोहित शर्मा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अभी इंग्लैंड के दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है। इस सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के बल्ले से 26 गेंदों में 32 रनों की पारी देखने को मिली, जिससे उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब पीछे छोड़ दिया है। बाबर अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि पहले स्थान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काबिज है, जिनका रिकॉर्ड भी बाबर आजम तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं।

कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 51 रन दूर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम को अभी इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के 2 और मुकाबले खेलने हैं, जिसमें बाबर आजम के पास विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का शानदार मौका है। बाबर आजम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 118 मैचों में 41.10 के औसत से 3987 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम तीन शतकीय और 36 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज विराट कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 117 मैच खेलते हुए 51.75 के औसत से 4037 रन बनाए हैं। ऐसे में बाबर को कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 51 रन और बनाने हैं, जिसका मौका उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के बाकी बचे 2 मुकाबलों में मिलेगा।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • विराट कोहली - 4037 रन
  • बाबर आजम - 3987 रन
  • रोहित शर्मा - 3974 रन
  • पॉल स्टर्लिंग - 3589 रन
  • मार्टिन गुप्टिल - 3531 रन

बटलर ने भी पूरे किए टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन

इंग्लैंड टीम के मौजूदा लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर का पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 51 गेंदों में 84 रनों की पारी खेलने के साथ टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रनों का आंकड़ा भी पार किया। इसी के साथ जोस बटलर अब इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में इस आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें

शाहीन अफरीदी ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर ठुकराई ये अहम जिम्मेदारी, PCB को दिखाए बगावती सुर

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद खुद को रोक नहीं सकी काव्या मारन, कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement