ICC ODI Ranking: वनडे वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी की वनडे रैंकिंग का ऐलान किया गया। जहां टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बाबर आजम को पछाड़ते हुए नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया। बाबर आजम भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं शुभमन गिल ने हाल ही खेले गए कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण बाबर आजम को पछाड़ते हुए वह नंबर एक पर आ गए हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम वनडे रैंकिंग में काफी लंबे समय से नंबर 1 पर बने रहे। लेकिन इतने दिनों की मेहनत के बाद भी वह विराट कोहली ने एक मामले में आगे नहीं निकल सके।
ICC ODI Ranking के इस मामले में विराट से पीछे रह गए बाबर
विराट कोहली ने एक समय पर वनडे रैंकिंग में पूरी तरह से राज किया था। उस दौर में कोई भी बल्लेबाज उनके आगे नहीं निकल सका था। विराट कोहली 1258 दिनों तक लगातार आईसीसी की वनडे रैंकिंग पर पहले स्थान पर बने रहे थे। वहीं बाबर आजम 951 दिनों तक लगातार आईसीसी की वनडे रैंकिंग पर नंबर 1 पर बने रहे। इस मामले में सिर्फ विव रिचर्ड्स और माइकल बेवन विराट कोहली से आगे हैं। आइए इस खास लिस्ट पर एक नजर डालें।
ODI रैंकिंग में लगातार सबसे ज्यादा दिन तक नंबर 1 रहने वाले बल्लेबाज
- विव रिचर्ड्स - 1748
- माइकल बेवन - 1259
- विराट कोहली - 1258
- डीन जोन्स - 1146
- ब्रायन लारा - 1049
- बाबर आजम - 951
ICC ODI Ranking की ताजा अपडेट
आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में विराट कोहली इस वक्त 770 रैटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं बाबर आजम 824 रैटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप शानदार फॉर्म में हैं। वहीं टीम इंडिया अगर इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलती है तो विराट को अभी और तीन मैच खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में वह अपनी इस रैंकिंग को और भी अच्छा कर सकते हैं। विराट से पहले तीसरे स्थान पर क्विंटन डी कॉक का नाम है। उनके 771 रैटिंग अंक हैं।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: मोहम्मद सिराज का नंबर एक पर जलवा, शाहीन अफरीदी औंधे मुंह गिरे