Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Video: बाबर आजम को नहीं समझ आया अंग्रेजी में सवाल, जवाब सुन आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Video: बाबर आजम को नहीं समझ आया अंग्रेजी में सवाल, जवाब सुन आप भी हो जाएंगे लोटपोट

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में अमेरिका की टीम के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच के बाद पाक कप्तान बाबर आजम का प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 08, 2024 11:17 IST, Updated : Jun 08, 2024 11:17 IST
Babar Azam
Image Source : X बाबर आजम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का आगाज काफी शर्मनाक देखने को मिला है, जिसमें अपने पहले ही मुकाबले में उन्हें एसोसिएट देश अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा। डलास के मैदान पर 6 जून को खेले गए इस मुकाबले में यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से मात देने के साथ इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं इस मैच में हार के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम काफी निराश भी दिखाई दिए वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे अंग्रेजी में पूछे गए सवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूछे गए सवाल को सही तरह से समझ नहीं पाए थे।

क्या पाकिस्तान की हार एक उलटफेर है, बाबर ने कहा मैं निराश हूं

पाकिस्तान की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे कप्तान बाबर आजम से जब पूछा गया कि क्या एक उलटफेर के रूप में देखा जाना चाहिए या फिर अमेरिका ने आपसे बेहतर खेला। इस सवाल के जवाब में बाबर ने कहा कि जी हां मैं काफी निराश हूं, हम इस मैच के तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा नहीं खेल सके। हम उनसे बेहतर हैं। गेंदबाज में हम इस मैच में पहले 6 ओवर्स में अधिक विकेट नहीं हासिल कर सके। मिडिल ओवर्स में यदि आपके स्पिनर्स विकेट नहीं लेते हैं तो आप पर अधिक दबाव बढ़ जाता है और हम पर भी प्रेशर बन गया। 10 ओवर्स के बाद हमने इस मुकाबले में वापसी तो की लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमें सुपर ओवर में मात दी उसका पूरा श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।

भारत के खिलाफ है अगला मुकाबला

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को अपना अगला ग्रुप मुकाबला अब भारत के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर खेलना है। यदि पाक टीम को इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ता है तो उनके लिए सुपर 8 में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। वहीं भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड की टीम को मात देने के साथ शानदार तरीके से आगाज किया है। पाकिस्तान की टीम अभी ग्रुप ए की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप में पहली बार श्रीलंका को हराया, इन प्लेयर्स की वजह से जीत हुई संभव

T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले नंबर पर पहुंचा अफगानिस्तानी प्लेयर, काफी पीछे हैं रोहित शर्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement