Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम ने दमदार अर्धशतक लगाकार किया कमाल, एक ही झटके में स्मिथ और विलियमसन को छोड़ा पीछे

बाबर आजम ने दमदार अर्धशतक लगाकार किया कमाल, एक ही झटके में स्मिथ और विलियमसन को छोड़ा पीछे

Babar Azam: पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर आजम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अच्छी बैटिंग का नमूना पेश किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 05, 2025 20:35 IST, Updated : Jan 05, 2025 20:35 IST
बाबर आजम
Image Source : GETTY बाबर आजम

Babar Azam Runs In World Test Championship: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 615 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। फिर पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 194 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम ने बिना किसी नुकसान के 150 रन बना लिए हैं। पाकिस्तानी टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बेहतरीन बैटिंग की है। दोनों पारियों में पाकिस्तानी टीम के लिए अर्धशतक लगाए हैं। 

बाबर आजम ने की दमदार बल्लेबाजी

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए पहली पारी में 58 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में वह अभी 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। एक ही टेस्ट मैच में दो अर्धशतक लगाते ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स से आगे निकल गए हैं। बाबर के नाम WTC में अब 18 अर्धशतक हो गए हैं। वहीं स्मिथ और स्टोक्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 17-17 अर्धशतक लगाए हैं। 

विलियमसन भी हो गए पीछे

बाबर आजम के दूसरी पारी में अर्धशतक लगाते ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने के मामले में केन विलियमसन और उस्मान ख्वाजा से आगे निकल गए हैं। बाबर ने अभी तक कुल 2920 रन बनाए हैं। वहीं उस्मान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2870 रन और विलियमसन ने 2822 रन बनाए हैं। बाबर WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी हैं। उनसे ज्यादा रन WTC में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं। 

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2016 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई शानदार पारियां खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। वह अभी तक पाकिस्तानी टीम के लिए 56 टेस्ट मैचों में कुल 4051 रन बना चुके हैं, जिसमें 9 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 123 वनडे मैचों में 5927 रन बनाए हैं। वहीं 128 T20I मैचों में 4223 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

PSL 2025 से पहले रिटेंशन लिस्ट आई सामने, बाबर, शाहीन समेत इतने प्लेयर्स की खुली किस्मत

जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement