Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने अफ्रीका दौरे के लिए टीम का किया ऐलान, बाबर और शाहीन अफरीदी को लेकर लिया चौंकाने वाला फैसला

पाकिस्तान ने अफ्रीका दौरे के लिए टीम का किया ऐलान, बाबर और शाहीन अफरीदी को लेकर लिया चौंकाने वाला फैसला

पाकिस्तान की टीम को 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक साउथ अफ्रीका दौरा करना है, जहां पर उसे मेजबान टीम के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीद भी खेलनी है, जिसके लिए पीसीबी ने तीनों फॉर्मेट की टीमों का ऐलान कर दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 04, 2024 12:01 IST, Updated : Dec 04, 2024 12:01 IST
Babar Azam And Shaheen Afridi- India TV Hindi
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम की टेस्ट स्क्वाड में बाबर की हुई वापसी तो शाहीन का बढ़ा इंतजार।

पाकिस्तान की टीम को 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, तो वहीं इसके बाद उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ इतने ही मैचों की वनडे सीरीज और फिर अंत में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए आखिरकार पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं। पाकिस्तानी टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की इस दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए घोषित स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वहीं बाबर आजम जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों से बाहर थे उनकी टीम में वापसी देखने को मिली है।

शाहीन को चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए टेस्ट टीम में नहीं चुना गया

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए घोषित टेस्ट स्क्वाड में शाहीन अफरीदी को जगह नहीं देने के फैसले को लेकर पीसीबी चयन समिति के सदस्य और पाक टीम के लिमिटेड ओवर्स के अंतरिम हेड कोच आकिब जावेद ने कहा कि हम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शाहीन अफरीदी को पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले स्पिनर साजिद खान को टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं मिली है जिसमें इसके पीछे अफ्रीका के हालात कारण बताए गए। वहीं फखर जमान अपने फॉर्म और फिटनेस की वजह से चयन से पहले ही बाहर हो गए थे।

पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड साउथ अफ्रीका दौरे के लिए

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब और सलमान अली आगा।

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)।

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद साहिल खान, नसीम शाह, सईम अय्यूब, सलमान अली आगा, रॉयलन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तैयब शाह और उस्मान खान (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ें

हरभजन सिंह ने धोनी के साथ अपने रिश्ते पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों 10 साल से नहीं हुई बात

दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, टीम में रही इस खिलाड़ी की जगह बरकरार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement