Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम ने हासिल की अपने करियर में बड़ी उपलब्धि, एक ही मैच में तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड

बाबर आजम ने हासिल की अपने करियर में बड़ी उपलब्धि, एक ही मैच में तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड

AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मुकाबले में बाबर आजम 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने में जरूर कामयाब रहे, जिसमें अब वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 14, 2024 18:22 IST, Updated : Nov 14, 2024 18:22 IST
Babar Azam
Image Source : GETTY पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने बाबर आजम।

पाकिस्तानी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज काफी बुरा रहा जिसमें उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर हुए 7-7 ओवर्स के मुकाबले में 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम जरूर 2 बड़े कारनामे करने में कामयाब रहे, जिसमें एक तो उन्होंने मैदान पर उतरने के साथ ही कर दिया जबकि दूसरा उन्होंने फील्डिंग के दौरान किया। इस मैच में बाबर आजम बल्ले से कोई बड़ा कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें वह 2 गेंदों में तीन रनों की पारी खेलकर नाथन एलिस की गेंद पर अपना विकेट थमा बैठे।

पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने बाबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जब बाबर आजम पहले मुकाबले में फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे तो ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 124वां मुकाबला था, जिसके बाद वह अब पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के नाम पर था जिन्होंने कुल 123 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले 16 साल में खेले थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज का नाम है जिन्होंने 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर शादाब खान 104 मैच और मोहम्मद रिजवान 103 मैच के साथ काबिज हैं।

टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले बने फील्डर

बाबर आजम ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा जो इससे पहले संयुक्त रूप से शोएब मलिक और फखर जमान के नाम पर था। बाबर आजम अब पाकिस्तान के लिए बतौर फील्डर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट का कैच पकड़ने के साथ इन दोनों ही प्लेयर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाबर अब तक 52 कैच टी20 इंटरनेशनल में पकड़ चुके हैं।

पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

  • बाबर आजम - 124 पारियों में 52 कैच
  • फखर जमान - 92 पारियों में 50 कैच
  • शोएब मलिक - 111 पारियों में 50 कैच
  • उमर अकमल - 64 पारियां 39 कैच
  • शादाब खान - 104 पारियां 36 कैच

ये भी पढ़ें

टूट गया सबसे बड़ा कीर्तिमान, 1 ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, 84 चौकों से रच गया नया इतिहास

मोहम्मद शमी ने मैदान पर की धमाकेदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कोहराम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement