Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, एशिया कप 2023 में कर दिया ये बड़ा कारनामा

बाबर आजम ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, एशिया कप 2023 में कर दिया ये बड़ा कारनामा

कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली है और इसी के साथ उन्होंने एशिया कप 2023 में बड़ा कमाल कर दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 14, 2023 22:15 IST, Updated : Sep 15, 2023 2:16 IST
Rohit Sharma And Babar Azam
Image Source : GETTY Rohit Sharma And Babar Azam

Pakistan vs Sri Lanka: इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत में तो पाकिस्तान की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन बाद में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 42 ओवर में 252 रन बनाए। इस मैच में सिर्फ 29 रन बनाते ही बाबर आजम ने बड़ा कमाल कर दिया है। 

बाबर आजम ने किया ये कमाल 

श्रीलंका के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने 29 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। वह भले ही श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन 29 रन बनाते ही वह एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एशिया कप 2023 में उनके नाम अब 207 रन हो गए हैं और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। मौजूदा एशिया कप में रोहित के नाम 194 रन हैं। 

एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

कुशल मेंडिस- 253 रन

सदीरा समरविक्रमा- 215 रन
बाबर आजम- 207 रन
मोहम्मद रिजवान- 194 रन
रोहित शर्मा- 194 रन

पाकिस्तान को जिताए कई मैच 

बाबर आजम की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं। वनडे क्रिकेट में बाबर ने सबसे तेज 5000 रन बनाए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होने पाकिस्तान के लिए मई 2015 में डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वह पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं। बाबर ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट में 3772 रन, 107 वनडे मैचों में 5380 रन और 104 टी20 मैचों में 3485 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

अगले दो मैचों में कुलदीप यादव तोड़ सकते हैं इरफान पठान का रिकॉर्ड, हासिल करने होंगे इतने विकेट

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, इन प्लेयर्स को मौका संभव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement