Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम इस बार तो चूके, क्या अगले टेस्ट में छुएंगे ये बड़ा मुकाम

बाबर आजम इस बार तो चूके, क्या अगले टेस्ट में छुएंगे ये बड़ा मुकाम

Babar Azam: बाबर आजम अपने चार हजार टेस्ट रन पूरे करने के काफी करीब हैं। उन्हें यहां से केवल 80 और रन चाहिए। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में वे ऐसा कर सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 26, 2024 17:10 IST, Updated : Aug 26, 2024 17:10 IST
babar azam
Image Source : GETTY बाबर आजम अगले टेस्ट में छुएंगे बड़ा मुकाम

Babar Azam: पाकिस्तान और बांगलादेश के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश की टीम ने 10 विकेट से जीत लिया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट में पाकिस्तान को पीटा हो। इतना ही नहीं, ये टेस्ट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए भी कुछ खास नहीं गया। पहली पारी में तो वे शून्य पर ही आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी वे जल्द ही आउट हो गए। 

बाबर आजम टेस्ट में चार हजार रन पूरे करने से केवल 80 रन दूर 

बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे करने के बिल्कुल करीब खड़े हैं। वैसे तो संभावना जताई जा रही थी कि वे पिछले ही मुकाबले में इस मुकाम को छू लेंगे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। इस बीच अब की बात करें तो उनके नाम टेस्ट में 53 मुकाबले खेलकर 3920 रन हो गए हैं। यानी उन्हें अपने 4000 रन पूरे करने के लिए कुल मिलाकर 80 रनों की और दरकार है। बाबर आजम अब तक टेस्ट में 9 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका औसत 45.05 का है और वे 54.77 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 

बाबर का इंटरनेशनल करियर 

बाबर आजम टेस्ट में अगर 80 रन और बना लेते हैं तो उनके ​क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में चार हजार रन हो जाएंगे। इससे पहले वे 117 वनडे मैचों में 5729 रन अपने नाम कर चुके हैं। वहीं अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उनके नाम 123 मैचों में 4145 रन बना चुके हैं। हालांकि देखना ये होगा कि क्या बाबर आजम अगले टेस्ट में 80 रन बना लेंगे, या फिर उन्हें अगली टेस्ट सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा। वैसे भी पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि पहला टेस्ट हारने के बाद वे वापसी करें। कहीं ऐसा ना हो कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का उसी के घर में पूरी तरह से सफाया कर दे। 

यह भी पढ़ें 

कौन बनेगा पंजाब किंग्स का कप्तान, टीम को करना होगा बड़ा फैसला

जॉस बटलर का रिकॉर्ड ध्वस्त, अब इस खिलाड़ी ने किया नंबर 3 पर कब्जा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement