Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली टॉप 30 से बाहर होने के कगार पर खड़े

बाबर आजम ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली टॉप 30 से बाहर होने के कगार पर खड़े

बाबर आजम को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। वहीं विराट कोहली की रैंकिंग और भी ज्यादा खराब हो गई है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में कई टेस्ट मैच खेले हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 08, 2025 14:18 IST, Updated : Jan 08, 2025 14:18 IST
Virat Kohli and Babar Azam
Image Source : GETTY विराट कोहली और बाबर आजम

बाबर आजम पिछले लंबे समय से फ्लॉप चल रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली है। जिसके कारण उन्हें आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे। जहां उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसके कारण उन्हें टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। एक समय हुआ करता था, जब कोई भी अन्य बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ नहीं सकता था, लेकिन अब विराट कोहली की रैंकिंग इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप 30 से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं।

बाबर को फायदा विराट को नुकसान

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 48.25 की औसत से 193 रन बनाए हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। जिसके कारण उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने 5 स्थानों की छलांग लगाई है। वह अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अंक 697 हो गए हैं।

दूसरी ओर बात करें विराट कोहली के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए। विराट कोहली को तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। वह 614 रेटिंग अंकों के साथ 27वें स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली लगातार नीचे की ओर खिसकते जा रहे है। विराट कोहली कुछ दिनों में टॉप 30 से भी बाहर हो सकते हैं।

टॉप 5 मौजूद ये खिलाड़ी

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग पर एक नजर डालें तो टॉप 4 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम है। इस रैंकिंग में पहले स्थान पर जो रूट का नाम शामिल है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, चौथे स्थान पर यशस्वी जायसवाल और 5वें स्थान पर ट्रेविस हेड का नाम है। भारतीय खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल के बाद सबसे बेस्ट रैंकिंग ऋषभ पंत का है।

यह भी पढ़ें

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर बदलाव, ऋषभ पंत ने किया बड़ा धमाका, टेम्बा बावुमा ने रचा इतिहास

SA20: MI केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेले जाएगा पहला मैच, जानें कब, कहां और कैसे देखें यह मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement