न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा। डुनेडिन के मैदान पर खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम बाबर आजम के अर्धशतक के बावजूद 178 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। इस मुकाबले को हारने के साथ पाकिस्तान टीम ने इस सीरीज को भी गंवा दिया है। वहीं बाबर आजम की इस मुकाबले में उनकी पारी के दौरान एक शॉट पर स्टेडियम में मौजूद दर्शक घायल होने से बाल-बाल बच गया, जिसपर थोड़ी देर के लिए बाबर भी परेशान हुए थे।
शॉट मारते ही बाबर ने पकड़ लिया था सिर
बाबर आजम ने इस मुकाबले के 13वें ओवर के दौरान मैट हेनरी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेला जो सीधे डीप स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए गया। इसी दौरान वहां पर बाउंड्री लाइन के पार एक दर्शक ने इसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका और गेंद सीधे जाकर उसे लग गई, जिसके बाद वह दर्शक काफी दर्द में भी देखा गया। वहीं बाबर आजम ने भी ये नजारा देखने के बाद अपने सिर को पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। बाबर इस मुकाबले में 37 गेंदों में 58 रन बनाने में कामयाब हो सके जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का देखने को मिला।
कप्तान शाहीन ने खराब गेंदबाजी को बताया हार का बड़ा कारण
वहीं इस टी20 सीरीज में हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने खराब गेंदबाजी को इसका सबसे बड़ा कारण बताया। शाहीन ने मैच के बाद कहा कि इस ग्राउंड का इतिहास फिर चाहे इंटरनेशनल हो या घरेलू क्रिकेट में उसमें यहां पर लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान काम रहा है, हमने भी टीम में इसकी चर्चा करने के बाद ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि हम पॉवर प्ले के दौरान बेहतर गेंदबाजी करने में कामयाब नहीं हो सके। अभी तक इस सीरीज के तीनों ही मैचों में हम बिल्कुल भी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके। इसके बावजूद बड़े इवेंट को ध्यान में रखते हुए हमें इस टीम को समय देने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से मिलना शुरू होंगे पहले टेस्ट मैच के टिकट
टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका, अफगानिस्तान की हार से होगा करिश्मा