Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC 2023-25 में बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी, शर्मनाक क्लब में तीसरे पायदान पर काबिज

WTC 2023-25 में बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी, शर्मनाक क्लब में तीसरे पायदान पर काबिज

पाकिस्तान के घरेलू टेस्ट सीजन का आज यानी 21 अगस्त से रावलपिंडी में आगाज हो चुका है। पाकिस्तान और बांग्लादेश रावलपिंडी में पहले टेस्ट में आमने-सामने हैं। इस टेस्ट के पहले ही दिन बाबर आजम बैटिंग में फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published on: August 21, 2024 18:26 IST
Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : GETTY बाबर आजम

World Test Championship 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में बाबर आजम का फ्लॉप शो लगातार जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन बाबर आजम सिर्फ 2 गेंद का सामना कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बाबर को 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर शोरफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। बाबर विकेट के पीछे लिटन दास के हाथों कैच आउट हुए। इस तरह बाबर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

दरअसल, बाबर टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार डक पर आउट हुए। यही नहीं, वह पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 41 रन का रहा। यही नहीं, वह पिछली 13 पारियों से शतक तो क्या अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं। उनके बल्ले से आखिरी बड़ी पारी दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी जिसमें उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी। तब से ही उनके रनों का सूखा जारी है।

Babar Azam की पिछली 10 पारी: 13(16), 24(28), 39(75), 21(54), 14(37), 1(7), 41(79), 26(40), 23(52) और अब 0(2)।

टेस्ट क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म के चलते बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के शर्मनाक क्लब में लगातार बने हुए हैं। बाबर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे खराब औसत वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार हैं। पाकिस्तान का ये धाकड़ बल्लेबाज इस शर्मनाक क्लब में 20.20 के औसत के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। इस लिस्ट में सिर्फ ऐसे बल्लेबाजों को जगह दी गई जो 1 से 7 नंबर के बीच बल्लेबाजी करते हैं। 

WTC 2023-25 में सबसे खराब औसत (न्यूनतम 10 पारी)

  • 9.80 - टॉम ब्लंडेल (न्यूजीलैंड)
  • 16.91 - किर्क मैकेंजी (वेस्टइंडीज)
  • 20.20 - बाबर आजम (पाकिस्तान)
  • 21.00 - मिकाइल लुइस (वेस्टइंडीज)
  • 21.83 - क्रैग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज) 

यह भी पढ़ें:

जेम्स एंडरसन की तरह 40 साल की उम्र तक खेलने पर मिचेल स्टार्क का हैरान करने वाला बयान

ENG vs SL, 1st Test: पहले दिन काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम, जानिए वजह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement