पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम को पहली टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम भले ही तीनों मैचों में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी के साथ बाबर के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी टी20 इंटरनेशनल में दर्ज हो गया जो इससे पहले किसी भी एशियाई खिलाड़ी के नाम पर नहीं था।
बाबर इस मामले में बने पहले एशियाई खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बाबर के बल्ले से 58 रनों की पारी देखने को मिली, लेकिन टीम 225 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 179 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। इस मैच में हार के साथ अब बाबर आजम एशियाई क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो लगातार तीन मैचों में अर्धशतक तो लगाने में कामयाब हुए लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि बाबर ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में 35 गेंदों में 57 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में 43 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी। वहीं बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में अब तक हारे हुए मैचों में 10 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम है जिन्होंने 11 बार टी20 इंटरनेशनल में हारे हुए मैचों में 50 प्लस रनों की पारी खेली है।
पाकिस्तान को पिछले 8 टी20 मैचों में सिर्फ 1 में मिली जीत
साल 2024 में जून महीने में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को इस सीरीज में मिली हार से उनकी तैयारियों को लेकर जरूर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पिछले 8 टी20 मैचों में से टीम को 6 में जहां हार का सामना करना पड़ा तो टीम एक में ही जीत हासिल कर सकी जबकि 1 मुकाबला रद्द हो गया था।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के बाद सुमित नागल ने कोहली को दिया क्रेडिट, कहा - इस तरह किया सपोर्ट
NZ vs PAK: फिन एलन ने उड़ाईं पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी