Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ हार के बाद भी चमकी बाबर आजम की किस्मत, ICC ने दिया यह खास अवॉर्ड

भारत के खिलाफ हार के बाद भी चमकी बाबर आजम की किस्मत, ICC ने दिया यह खास अवॉर्ड

बाबर आजम को पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द मंथ का नॉमिनेशन मिला था। इस बार लिस्ट में बाबर के हमवतन शादाब खान और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन इस लिस्ट के नॉमिनेशन में मौजूद थे।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: September 12, 2023 21:05 IST
Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : AP Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी अलग छाप छोड़ दी है। सोमवार 11 सितंबर को पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ 228 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। वहीं इसके एक दिन बाद भी पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की किस्मत चमक गई। उन्हें आईसीसी की तरफ से तीसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। वह तीन बार यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले मेन क्रिकेटर बने हैं। इससे पहले उनको जोड़कर सिर्फ तीन खिलाड़ी दो-दो बार यह अवॉर्ड जीत पाए थे। अब बाबर तीन बार यह अवॉर्ड जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

बाबर आजम ने कब-कब जीता यह अवॉर्ड?

बाबर आजम ने अप्रैल 2021, मार्च 2022 में यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था। अब अगस्त 2023 में बाबर आजम ने यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह तीन बार यह अवॉर्ड जीतकर अब इतिहास रच चुके हैं। अगर भारत की बात करें तो भारत के किसी भी खिलाड़ी ने दो बार यह अवॉर्ड नहीं जीता है। श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 1-1 बार यह अवॉर्ड जीता है।

सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाले खिलाड़ी

  1. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 3
  2. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)- 2
  3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 2

आपको बता दें कि बाबर आजम को पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द मंथ का नॉमिनेशन मिला था। इस बार लिस्ट में बाबर के हमवतन शादाब खान और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन इस लिस्ट के नॉमिनेशन में मौजूद थे। बाबर का हालिया फॉर्म देखें तो एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत के खिलाफ और उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला। लेकिन उससे पहले के उनके आंकड़े जबरदस्त हैं और वह कुछ ही दिनों के अंदर दो अर्धशतक और एक शतक पांच पारियों में लगा चुके थे। 

यह भी पढ़ें:-

20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर ने भारतीय टीम को घुमाया, बना दिया देश के लिए शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने खत्म की शाहिद अफरीदी की बादशाहत, बन गए एशिया के सिक्सर किंग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement