Highlights
- बाबर आजम ने 41वें टेस्ट में पूरे किए 3000 रन
- बाबर आजम सबसे तेज 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी
- विराट कोहली को पीछे छोड़ बाबर आजम सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में जारी टेस्ट मैच में पहली पारी में 119 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 30 रन पूरे करते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। अपने 41वें टेस्ट मैच में बाबर आजम इस खास क्लब में शामिल हुए। वह पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले 19वें बल्लेबाज बने। वहीं पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 10099 रन यूनिस खान ने बनाए हैं।
बाबर आजम पिछले कुछ समय से दुनिया के स्टार खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो चुके हैं। उनकी अक्सर दुनिया के फैब-4 कहे जाने वाले विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से तुलना भी होती है। उनके नाम 10 हजार से ज्यादा कुल इंटरनेशनल रन भी दर्ज हो गए हैं। इसी टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने के बाद बाबर आजम ने यह उपलब्धि हासिल की थी और वह सबसे तेज 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज भी बने थे।
सबसे तेज 10 हजार इंटरनेशनल रन
- सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 206 पारी
- हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 217 पारी
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 220 पारी
- जो रूट (इंग्लैंड)- 222 पारी
- बाबर आजम (पाकिस्तान)- 228 पारी
सबसे तेज 10 हजार इंटरनेशनल रन (एशियाई बल्लेबाज)
बाबर आजम ने इसी मैच की पहली पारी में 119 रन बनाते हुए अपने इंटरनेशनल करियर के 10 हजार रन पूरे कर लिए थे। वह अब सबसे तेज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन (पारी के हिसाब से) बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा था। उनसे पहले कोहली के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 232 पारियां लीं थी। वहीं बाबर ने 227 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 4442, टी20 इंटरनेशनल में 2686 और टेस्ट क्रिकेट में 3025 रन दर्ज हैं।