Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड, फिर भी विराट कोहली से रह गए पीछे

बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड, फिर भी विराट कोहली से रह गए पीछे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने एक महारिकॉर्ड बनाया है। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए हैं, लेकिन फिर भी वह विराट कोहली से पीछे रह गए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 13, 2024 22:29 IST, Updated : Dec 13, 2024 22:29 IST
babar azam
Image Source : GETTY बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर इस मुकाबले में काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाए है। उसमें वह विराट कोहली से पीछे ही है।

बाबर आजम का कमाल

बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए हैं। बाबर आजम ने सिर्फ 338 पारियों में अपने 14000 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं। वह सबसे तेज 14000 रन पूरे करने वाले 9वें बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने सिर्फ 313 पारियों में 14000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए थे। बात करें सबसे तेज 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज के बारे में तो इस लिस्ट में विव रिचर्ड्स और हाशिम अमला का नाम टॉप पर है। इन दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 309 पारियों में इस मुकाम को हासिल कर लिया था। ऐसे में आइए इस लिस्ट के टॉप 10 बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।

सबसे तेज 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

  1. 309 पारी - विव रिचर्ड्स 
  2. 309 पारी - हाशिम अमला
  3. 313 पारी - विराट कोहली 
  4. 319 पारी - मैथ्यू हेडन 
  5. 327 पारी - जो रूट 
  6. 328 पारी - स्टीवन स्मिथ 
  7. 331 पारी - ब्रायन लारा
  8. 332 पारी - केन विलियमसन 
  9. 338 पारी - बाबर आजम
  10. 339 पारी - डेविड वॉर्नर

बुरे फॉर्म से गुजर रहे बाबर आजम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि बाबर इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। इस रिकॉर्ड के अलावा भी बाबर आजम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल को मिली मंजूरी, यहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

IND vs AUS: ट्रेविस हेड के बल्ले पर अब लगेगी लगाम, 6 सालों से गाबा में नहीं खुला खाता

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement