Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022: 'विराट की बराबरी करने के लिए...', महामुकाबले से पहले बाबर ने कोहली को किया सलाम!

Asia Cup 2022: 'विराट की बराबरी करने के लिए...', महामुकाबले से पहले बाबर ने कोहली को किया सलाम!

Asia Cup: बाबर आजम ने कहा कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भले ही लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे हों लेकिन उनके जैसे क्रिकेटर से मुकाबला करना बेहद चुनौतीपूर्ण है।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Aug 27, 2022 23:10 IST, Updated : Aug 27, 2022 23:10 IST
Babar Azam and Virat Kohli
Image Source : BCCI@TWITTER Babar Azam and Virat Kohli

Highlights

  • भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कोहली के समर्थन में बोले बाबर
  • बाबर ने कोहली से मुकाबला करना बताया मुश्किल
  • एशिया कप में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मुकाबला

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान महज कुछ घंटों में एशिया कप 2022 के सबसे बड़े मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे। टूर्नामेंट में बेहतर शुरुआत के लिए दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाएंगी। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में भारत के आंकड़े काफी अच्छे हैं पर 2021 में इस फॉर्मेट के पिछले मुकाबले में उसे पाकिस्तान से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को ये हार उसी मैदान पर मिली थी जहां पर उसे अगले मैच में पाकिस्तान का सामना करना है। यानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के इस मैदान पर रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हाई-वोल्टेज होगा। ऐसे हाई इंटेंसिटी मुकाबले से पहले खिलाड़ियों में सॉफ्ट इमोशन का कोई स्थान नहीं होता पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैच से एक दिन पहले विराट कोहली का जिक्र आने पर अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके।

एशिया कप में महामुकाबले से पहले कोहली के समर्थ में बोले बाबर     

बाबर ने कहा कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भले ही लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे हों लेकिन उनके जैसे क्रिकेटर से मुकाबला करना बेहद चुनौतीपूर्ण है और भारतीय स्टार की बराबरी करने के लिए खिलाड़ी को अपने खेल में टॉप पर रहना होगा। बाबर ने कहा, ‘‘ जीवन में कुछ भी आसान नहीं है। हर जगह चुनौतियां हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप जीवन में चीजों को कैसे हासिल करते हैं और आप अपने सामने आने वाली चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं। विराट अब भी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।’’

विराट कोहली लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। 2022 में उनके बल्ले से रनों के निकलने की रफ्तार और कम हो गई। बाबर ने इसी साल 17 जुलाई को कोहली के समर्थन में ट्वीट किया था। वे एशिया कप में इस अहम मौके पर भी कोहली के समर्थन में सामने आए।

क्रिकेटर जिंदगी में सिर्फ सफल नहीं हो सकता- बाबर

पाकिस्तान के कप्तान ने एक बार फिर कोहली का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछें तो हर क्रिकेटर को अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि केवल सफलता होती है और कोई असफलता नहीं। जीवन में चीजों को संभालने के लिए आपको वास्तव में एक मजबूत मानसिकता की जरूरत होती है।’’  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement