Babar Azam Completes 11000 runs in T20 Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल जून में वेस्टइंडीज की धरती पर T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित शर्मा ने जब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था तब वह T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रोहित के बाद T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें विराट दूसरे पायदान पर थे। अब दोनों ही बल्लेबाजों को T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए हुए लगभग 6 महीने का लंबा वक्त बीत चुका है जिसका फायदा उठाते हुए बाबर आजम धीरे-धीरे वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।
बाबर आजम के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दूसरे T20I मैच के दौरान 20 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। इस तरह वह रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा T20I रनों के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गए हैं। रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बाबर आजम को अब सिर्फ 9 रनों की दरकार है। ऐसे में रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड अगले मैच में टूटने की पूरी संभावना है।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा- 4231
- बाबर आजम- 4223
- विराट कोहली- 4188
- पॉल स्टर्लिंग- 3655
- मार्टिन गुप्टिल- 3531
- मोहम्मद रिजवान- 3414
बाबर भले ही इस दूसरे T20I में रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा T20I रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त नहीं कर सके लेकिन उन्होंने 11 रन पूरे करने के साथ ही क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। बाबर ने जैसे ही 11 रन पूरे किए तो उनके नाम T20 क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बाबर ने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पछाड़ते हुए ये महान उपलब्धि हासिल की। बाबर ने 299वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया जबकि क्रिस गेल ने 314 पारियों में 11 हजार T20 रन पूरे किए थे।
T20 क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज (पारी)
- 299 - बाबर आजम*
- 314 - क्रिस गेल
- 330 - डेविड वार्नर
- 337 - विराट कोहली
- 363 - एरॉन फिंच
- 376 - जोस बटलर
- 386 - जेम्स विंस
- 390 - एलेक्स हेल्स
- 408 - रोहित शर्मा
- 412 - शोएब मलिक