Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम का वनडे क्रिकेट में धमाल, इस लिस्ट में विवियन रिचर्ड्स से भी आगे; विराट टॉप 5 में नहीं

बाबर आजम का वनडे क्रिकेट में धमाल, इस लिस्ट में विवियन रिचर्ड्स से भी आगे; विराट टॉप 5 में नहीं

बाबर आजम के नाम वनडे की 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक दर्ज थे। उन्होंने अभी तक कुल 18 वनडे शतक लगाए हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 25, 2023 7:00 IST, Updated : Aug 25, 2023 7:00 IST
Babar Azam, Virat Kohli
Image Source : TWITTER, GETTY Babar Azam, Virat Kohli

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम ने 301 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 1 विकेट से मैच जीत लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए कई बल्लेबाजों ने योगदान दिया। वहीं कप्तान बाबर आजम के लिए यह मैच खास था क्योंकि यहां उनकी 100वीं वनडे इंटरनेशनल की पारी देखने को मिली। 301 के लक्ष्य का पीछा कर रही अपनी टीम के लिए बाबर आजम ने 66 गेंदों पर 53 रन बनाए। वहीं इस पारी में कई रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गए। बाबर आजम का वनडे इंटरनेशनल में यह 45वां फिफ्टी प्लस स्कोर था। खास बात यह है कि वह इस लिस्ट में सर विवियन रिचर्ड्स से भी आगे हैं। वहीं विराट कोहली का नाम टॉप 5 में भी नहीं है।

बाबर आजम सबसे आगे

बाबर आजम का यह 102वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला था। अपनी 100वीं वनडे क्रिकेट की पारी में उन्होंने 53 रन बनाए और 100 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा अर्धशतक के रिकॉर्ड में जो रूट की बराबरी कर ली। बाबर के नाम 100 पारियों में सर्वाधिक 18 शतक, 27 अर्धशतक समेत सबसे ज्यादा 5142 रन दर्ज हैं। वहीं यह उनका 45वां फिफ्टी प्लस स्कोर भी था। खास बात यह है कि 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में बाबर आजम रिचर्ड्स से आगे हैं और विराट का नाम टॉप 5 में नहीं है। जबकि पांचवें स्थान पर इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय शिखर धवन शामिल हैं।

100 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर

  • 45 - बाबर आजम
  • 42 - सर विवियन रिचर्ड्स
  • 42 - हाशिम आमला
  • 38 - जो रूट
  • 38 - शिखर धवन

अब अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे की बात करें तो इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 300 रन बनाए। इस दौरान अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 151 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम का यह सर्वाधिक स्कोर था। इससे पहले उन्होंने आज तक 260 रन के स्कोर को भी पार नहीं किया था। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर की 53 रनों की, इमाम उल हक की 91 रनों की और अंत में शादाब खान की 35 गेंदों पर 48 रनों की पारी के बदौलत यह रोमांचक मुकाबला 49.5 ओवर में 1 विकेट से अपने नाम कर लिया। साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

यह भी पढ़ें:-

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच को जीता, अफगानिस्तान के हाथ फिर लगी निराशा

पाकिस्तान ने क्रिकेट में पहली बार कर दिया ये बड़ा कारनामा, भारतीय टीम है इतना पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement